bigg-boss-19: रिएलिटी शो के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। लेटेस्ट प्रोमों में दिखाया गया है कि इस बार सलमान खान के साथ मंच पर गौहर खान भी पहुंचती हैं। उन्होंने घरवालों को आइना दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साथ ही साथ देवर आवेज पर भी भड़कती नजर आईं।
गौहर खान का एंट्री और रियलिटी चेक
गौहर खान ने शो में आते ही आवेज को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें जानती हूं, तुमसे ये उम्मीद नहीं थी। तुम फुटबॉल खेलते हुए जो जुनून दिखाते हो, वो यहां क्यों नहीं? उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स को भी उनकी कमजोर परफॉर्मेंस और नकली गेमप्ले के लिए लताड़ा।
बसीर और अमाल पर भड़के सलमान
सलमान खान ने इस हफ्ते अमाल मलिक और बसीर अली को जमकर फटकार लगाई। दोनों ने हाल ही में प्रणित के साथ बहस में मर्यादा लांघी, जिसे लेकर सलमान ने कहा कि तुम दोनों ने सीमा पार की है, सब अपने टैलेंट से आते हैं, गांव से कौन आया इससे फर्क नहीं पड़ता। तुम कहां से आए हो? तुम्हारे पापा, परदादा कहां से आए थे? सब अपने टैलेंट से आते हैं।’
सलमान खान ने अमाल को प्रणित को धक्का न देने को लेकर चेताते हुए अमाल की आलोचना की कि ‘तुम बार-बार प्रणित को छूकर उसे भड़का रहे थे, वह कह रहा था टच मत करो। फिर भी, तुम उसे टच कर रहे थे।’ इसके साथ ही उन्होंने अमाल से कहा आप अपनी छवि साफ करने आए थे। आप बात बात पर गालियां दे रहे हैं, फैमिली पर जा रहे हैं। अपना पोटैंशियल यहां वेस्ट मत करो, मैं जानता हूं, बहुत टैलेंटेड हो तुम। मैं चाहता हूं तुम शो जीतो, शो के लिए नहीं, लोगों का दिल जीतो और बनो।
पॉजिटिव गैंग पर उठे सवाल
वहीं सलमान ने अभिषेक, अशनूर, मृदुल, गौरव, आवेज, प्रणित पर भी सवाल उठाए और उन्हें “भीड़ का हिस्सा” बताते हुए आगाह किया कि अगर वह गेम में स्टैंड नहीं लेंगे तो अगला एविक्शन उनका हो सकता है। इस हफ्ते ‘बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए अवेज दरबार,नीलम,अशनूर,मृदुल,प्रणित और गौरव का नाम शामिल है।
बहरहाल जैसे-जैसे शो अपने आगे ओर बढ़ रहा है, घर के अंदर का माहौल और भी तनावपूर्ण होता जा रहा है। इस हफ्ते का एविक्शन यह दिखाता है कि अब सिर्फ मनोरंजन नहीं, मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखना और सही समय पर सही गेम खेलना भी जरूरी हो गया है।
Keywords: Bigg Boss 19 Today, Awez Darbar, Gauahar Khan In Bigg Boss, Salman Khan Weekend Ka Vaar, Amal Malik Controversy, Baseer Ali Fight, Bigg Boss Latest Episode