महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और डीएसपी अंजना कृष्णा के बीच फोन पर बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अजित पवार बुरे फंस गए हैं। वीडियो वायरल होने पर विवादों में घिरे अजित पवार ने सफाई दी। उन्होंने कहा- मैं पुलिस और अधिकारियों का सम्मान करता हूं अजित पवार ने सोशल मीडिया X पर लिखा- सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से जुड़े कुछ वीडियोज सामने आए हैं। मैं साफ कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा कानून में दखल देने का नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे। मैं पुलिस फोर्स और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। रेत खनन या अन्य अवैध गतिविधि के खिलाफ कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
दरअसल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और डीएसपी अंजना कृष्णा के बीच फोन पर बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला कुछ ऐसा है कि सोलापुर में डीएसपी अंजना कृष्णा अपने पुलिस टीम के साथ बालू खनन को रोकने पहुंची थी। लेकिन उसी दौरान उन्हें डिप्टी सीएम अजित पवार का फोन आ गया। अजित पवार ने उन्हें फोन पर वापस लौटने को कहा, लेकिन डीएसपी अंजना कृष्णा ने आदेश मामने से यह कहकर इंकार कर दिया कि वो कैसे माने की फ़ोन पर बात करने वाले आप अजित पवार हैं।
महिला अधिकारी अंजना कृष्णा जब अपने टीम के साथ कार्रवाई कर रही थी तो उन्हें एक शख्स ने फोन दिया और बात करने को कहा, जिसके बाद फोन पर सामने से अजित पवार ने लौटने को कहा। इस दौरान उन्होंने महिला अधिकारी से कहा, क्या आप मुझे नहीं जानती हैं। मैं उप मुख्यमंत्री अजित पवार बोल रहा हूं। लेकिन अंजना कृष्णा ने कहा कि आप अगर डिप्टी सीएम हैं तो आपकी बात पुलिस मान जायेगी लेकिन ऐसे कॉल पर कैसे भरोसा करें की ये आप ही बोल रहे हैं।
अजित पवार को करना पड़ा वीडियो कॉल
महिला डीएसपी अधिकारी अंजना कृष्णा ने फोन पर अजित पवार से कहा, सर आप मुझे सीधे मेरे मोबाइल नंबर पर फोन करिए। जिसके बाद अजित पवार ने जवाब में कहा कि ‘मैं तुम्हारे खिलाफ एक्शन लूंगा। तुझे देखना है न अपना व्हाट्स एप नंबर दे दो, मैं यहां से वीडियो कॉल कर दूंगा। जिसके बाद महिला अधिकारी अंजना कृष्णा ने कहा ठीक है सर।
महिला IPS को धमकाने लगे NDA के डिप्टी CM‼️
— AAP (@AamAadmiParty) September 5, 2025
महाराष्ट्र के सोलापुर में तैनात IPS अंजना कृष्णा अवैध उत्खनन को रोकने के लिए पहुंची। इस दौरान खनन माफियाओं ने डिप्टी CM अजित पवार को फ़ोन लगा दिया।
अजित पवार ने अवैध खनन के ख़िलाफ़ एक्शन रोकने को कहा तो महिला IPS कार्रवाई रोकने से मना… pic.twitter.com/IpMbV2OL47
जिसके बाद अजित पवार ने महिला अधिकारी अंजना कृष्णा से वीडियो कॉल पर बात की और पुष्टि होने के बाद महिला अधिकारी अपने टीम के साथ वहां से वापस लौट गई।
घटना पर NCP की सफाई
वहीं इस बातचीत का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ विरोधी दल सूबे की सरकार पर हमलावर हो गई। कोई इसे सत्ता का दुरूपयोग बता रहा है तो कोई इसे मनमानी कह रहा है। वहीं मामला जैसे ही तूल पकड़ा अजित पवार की पार्टी के नेता बचाव में उतर आए।
एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सफाई देते हुए कहा कि अजित पवार ने किसी भी गैरकानूनी काम को रोकने की कोशिश नहीं की। उन्होंने बात कर वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के कोशिश किया होगा। उनका फोन करने का मकसद कार्रवाई को रोकना नहीं था।
Keywords:- Ajit Pawar Viral Video, Ajit Pawar Ips Office Viral Video, Dy Cm Ajit Pawar’s Reaction On Viral Video, Maharashtra Politics