- Advertisement -

UN में डोनाल्ड ट्रंप के साथ साजिश? संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को लेटर भेज जांच की मांग!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में घटी तीन घटनाओं को बताया साजिश, महासचिव से जांच की मांग

3 Min Read

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में घटी तीन घटनाओं का जिक्र करते हुए इसे अपने विरुद्ध साजिश बताया है। उन्होंने इसे लेकर UN के महासचिव को लेटर भेज कर जांच की मांग की है। ट्रंप ने इन घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि वहां एक नहीं बल्कि तीन ऐसी घटनाएं घटी जिसे संजोग नहीं बल्कि साजिश कहा जा सकता है।

- Advertisement -
Ad image

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल में ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80 वें सत्र में शामिल हुए थे,जहां उनके साथ तीन ऐसी घटनाएं घटी जिसे लेकर एक बड़ी साजिश की बात कही जा रही है। ट्रंप ने कहा कि सबसे पहले भाषण स्थल तक जाने वाला एस्केलेटर जोर से रुक गया, फिर दूसरी घटना के रूप में टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं करना है तो वहीं तीसरी घटना सभागार में आवाज बंद रहना है।

डोनाल्ड ट्रंप ने आपने पोस्ट में घटनाओं का उल्लेख करते हुए लिखा है कि यह कोई संयोग नहीं बल्कि साजिश था। उन्होंने पहली घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भाषण स्थल तक जाने वाला एस्केलेटर अचानक जोर से रुक गया। मेलानिया और मैं स्टील की सीढ़ियों की रेलिंग को कसकर पकड़ रखा था अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी और अनर्थ हो सकता था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि एस्केलेटर बंद करने की बजाय कर्मचारी मजाक करने लगे उन लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

- Advertisement -
Ad image

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा दुनिया भर के नेता मौजूद थे। उसी समय मेरा टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था। ट्रंप ने कहा इससे एस्केलेटर बाली घटना याद आ गई अभी तक घटी दोनों घटनाएं इस बात का संकेत था कि यहां साजिश की गई है।

ट्रंप ने कहा टेलीप्रॉम्प्टर के बिना ही मैं भाषण देना शुरू किया जो लगभग 15 मिनट बाद शुरू हुआ, हालांकि भाषण पर अच्छा रिव्यु मिला, जो यह प्रदर्शित कर रहा था कि बहुत कम लोग वह करते हैं जो मैंने किया।

डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि

सभागार में आवाज बंद था। उन्होंने कहा कि भाषण देने के बाद मुझे कहा गया कि जिस सभागार में भाषण दिया जा रहा था वहां आवाज बिल्कुल बंद थी,इस स्थिति में इयरपीस के उपयोग के बिना कुछ भी सुनना संभव नहीं था। उन्होंने कहा भाषण के अंत में मुझे मेलानिया दिखी तब मैंने पूछा कैसा रहा मेरा भाषण तो उन्होंने कहा कि मुझे आपकी कोई भी आवाज सुनाई नहीं पड़ रही थी।

Keywords Trump’s Allegation, Demand For Investigation, International Forum

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू