- Advertisement -

किचन में अमाल vs अभिषेक का चिकन बवाल…तान्या का शो ऑफ, शहबाज और अमाल की मस्ती ने खींचा दर्शकों का ध्यान

बिग बॉस 19 में रोजाना नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। घर में कई कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त भिड़त हो रही है। इस बीच शहबाज और अमाल की मस्ती ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।

2 Min Read

बिग बॉस 19 में रोजाना नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। घर में कई कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त भिड़त हो रही है। कभी खाने को लेकर तो कभी टास्क में अग्रेशन दिखाई दे रहा है। इस बीच लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के बीच रिश्तों का उतार चढ़ाव भी देखने को मिला।

- Advertisement -
Ad image

शहबाज-अमाल की दोस्ती पर चर्चा

बिग बॉस के घर में कैमरे के सामने शहबाज अमाल के साथ मस्ती करते नजर आए। इस दौरान वो उन्हें पप्पी देते हैं। लेकिन इसके ठीक बाद माहौल बिगड़ा जब कुनिका को खाना नहीं मिला।

किचन में बवाल में अमाल vs अभिषेक

खाने को लेकर अभिषेक और अमाल के बीच जोरदार बहस हुई। अभिषेक ने कहा- “तूने आवाज़ ऊंची की, तेरी अकड़ वहीं तोड़ दूंगा।” आवेज ने अभिषेक का समर्थन किया, वहीं तान्या ने अमाल को शांत किया। जीशान ने भी समझाया कि खाने के मामलों में बहस नहीं करनी चाहिए।

- Advertisement -
Ad image

तान्या का बिजनेस बैकग्राउंड आया सामने

तान्या ने गौरव और मृदुल से बातचीत में बताया कि वे 200 से ज्यादा संस्थानों में लेक्चर दे चुकी हैं और लोगों को बिजनेस स्किल्स सिखा चुकी हैं। यह जानकारी उनके स्मार्ट और स्ट्रॉन्ग प्ले की तरफ इशारा करती है। जबकि गौरव और शहबाज के पूछने पर कि उनकी कंपनी का नाम क्या है, वो नाम नहीं बताती। वहीं मृदुल टर्नओवर पूछते हैं तो वो कहती हैं नहीं बता सकती।

Keywords: Amaal Vs Abhishek Fight, Bigg Boss 19 Kitchen Fight, Bigg Boss 19 Chicken Controversy, Bigg Boss 19 Latest Episode Drama, Shehbaz And Amal Funny Moments, Bigg Boss 19 Episode Highlights

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू