- Advertisement -

Bigg Boss 19:अभिषेक ने घरवालों को सौंपी उनकी ड्यूटी, इन कंटेस्टेंट ने कैप्टन को परेशान करने की बनाई रणनीति

बिग बॉस के घर में तमाम बवाल और टास्क के बाद अभिषेक आखिरकार घर के कैप्टन बनते हैं।

3 Min Read

बिग बॉस के घर में तमाम बवाल और टास्क के बाद अभिषेक आखिरकार घर के कैप्टन बनते हैं। इसके बाद जहां अभिषेक और अशनूर के साथ आवेज जीत का जश्न मना रहे होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ घरवाले अपनी रणनीति बनाते नजर आए।

- Advertisement -
Ad image

घरवालों ने की अभिषेक को परेशान करने की प्लानिंग

अमाल कहते हैं कि वो अब इस घर के फरहाना बनेंगे। वहीं नीलम कहती हैं कि वो अब खाना नहीं बनाएंगी। वो कहती हैं अब को ब्रेकफास्ट, लंच और डीनर नहीं बनाएंगी। उन्हें अब किचन से ब्रेक चाहिए। शहबाज कहते हैं कि वो अभिषेक को बहुत तंग करने वाले हैं।

अभिषेक की स्ट्रैटजी

उधर गौरव,आवेज,अभिषेक और अशनूर अपनी स्ट्रेटजी बनाते नजर आए कि घरवालों से काम कैसे कराना है। गौरव और आवेज, अभिषेक को समझाते हैं कि एक हफ्ते के लिए ये ठूड पर छोड़ दो और कुछ अच्छा सोच जिससे घरवाले उनकी बात सुने।

- Advertisement -
Ad image

घरवालों को मिली उनकी ड्यूटी

घर के नए कैप्टन ने नए अंदाज में घरवालों को इंप्रेस किया। उन्होंने घरवालों के बीच घर की ड्यूटी बांटते हैं। डायनिंग टेबल पर बैठे सभी घरवाले अभिषेक के लुक की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि ये कौन है? इसे तो हमने कैप्टन नहीं बनाया था। मजाक मस्ती के बाद अभिषेक घरवालों के बीच ड्यूटी बांटते नजर आए। सबसे पहले अभिषेक किचन की ड्यूटी के लिए कुनिका को चुनते हैं जहां कुनिका कहती हैं कि आपका हुक्म सर आंखों पर लेकिन एक हफ्ते का रेस्ट चाहिए। हेल्प के लिए कोई मिलेगा तो कर लेंगी लेकिन पूरी तरह से अभी नहीं। इसके बाद अभिषेक कुछ कहते कि तान्या कहती हैं कि ब्रेकफास्ट में हेल्प करुंगी। इस पर कुनिका कहती हैं कि रोना नहीं फिर तान्या कहती हैं कि आप घरवालों पर मत जाना मैं नहीं रोउंगी। कुनिका कहती हैं कि गौरव मेरी चॉपिंग में हेल्प करेंगे। फरहाना कहती हैं कि वो किचन में  काम कर लेंगी।

वहीं नीलम और नेहल कहती हैं कि उन्हे किचन से ब्रेक चाहिए। इसके बाद बाथरुम की ड्यूटी- आवेज और नीलम को दी जाती है।

Keywords:- Abhishek captaincy,Abhishek Bigg Boss,housemates duties,contestants plan against captain,reality show captaincy

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू