- Advertisement -

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: हर्ष गुजराल और अभिषेक मल्हान ने घरवालों को किया रोस्ट, शो के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ जानें

Bigg-Boss-19 Weekend-Ka-Vaar : बिग बॉस 19 वीकेंड का वार एपिसोड में एंटरटेनमेंट, इमोशंस और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। स्टेज पर कॉमेडियन हर्ष गुजराल और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने एंट्री लेते ही घरवालों की ली क्लास।

5 Min Read

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार एपिसोड में एंटरटेनमेंट, इमोशंस और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। शो में बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रोहित सराफ अपनी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे, वहीं मस्ती का माहौल तब बना जब स्टेज पर कॉमेडियन हर्ष गुजराल और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान की भी एंट्री हुई।

- Advertisement -
Ad image

चर्चा में तान्या मित्तल का मजाक

एपिसोड की शुरुआत में तान्या मित्तल को उनके बर्थडे पर सभी घरवालों ने विश किया। फिर मनीष पॉल ने उनसे चुटकी लेते हुए पूछा कि क्या वह मूवी देखने के लिए पूरा थिएटर बुक कर लेती हैं या घर पर प्रोजेक्टर लगाकर देखती हैं। तान्या ने कहा कि वह दोनों कर चुकी हैं। इस पर रोहित सराफ ने चुटकी ली, “आपने थिएटर ही खरीद लिया होगा?” तान्या ने हंसते हुए जवाब दिया, “नहीं, बिग बॉस के बाद यही प्लान है।”
सलमान खान ने भी मजाक करते हुए कहा, “आपने अभी तक नहीं खरीदा? पूरे हिंदुस्तान के थिएटर्स खरीद लो और सिर्फ मेरी फिल्में देखो।” जिस पर तान्या ने कहा, “प्रॉमिस सर!”

आवेज ने बताया अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में

वरुण के शादी की डेट फिक्स होने की बात पर आवेज ने अपनी लव लाइफ के बारे में बताया कि नगमा को अभी डेट करना शुरू किया है। क्योंकि कुछ फैमिली ट्रॉमा था और पास्ट के रिलेशनशिप की वजह से वह तैयार नहीं थे। वह एक डांस क्लास में किसी लड़की से मिले थे, जिसके लिए बहुत सीरियस थे। लेकिन उस लड़की ने उनसे एक साल बाद कहा कि वह अपने एक्स को अभी भी प्यार करती है। और उसके लिए 1 साल इंतजार करना पड़ेगा। बाद में आवेज के पता चला कि वह उनके ही 4-5 दोस्तों की एक्स रह चुकी है। तो उन्हें इन सबसे बाहर निकलने में वक्त लगा था।

- Advertisement -
Ad image

वरुण-मनीष ने कराया शायराना टास्क
घरवालों को तीन टीमों में बांटा गया और एक-दूसरे को शायरी के अंदाज में रोस्ट करने का टास्क दिया गया।

टीम (कूक्कू): शहबाज, मृदुल, कुनिका
टीम 2: तान्या, नीलम, फरहाना, बसीर, अमल, जीशान
टीम 3: गौरव, प्रणित, नेहल, अवेज, अशनूर, अभिषेक
टास्क के दौरान प्रणित, नेहल, अवेज, अमल और अन्य कंटेस्टेंट्स के बीच खूब शेरों- शायरियां चली। वहीं अंत में गौरव खन्ना की टीम ने बाज़ी मारी और उन्हें सेफ किया गया।

हर्ष और अभिषेक ने घरवालों को किया रोस्ट

अभिषेक मल्हान ने अपने अपकमिंग शो के बारे में बताया, जिसमें 100 कंटेस्टेंट्स होंगे और यह 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके बाद हर्ष गुजराल स्टेज पर आए और तान्या मित्तल पर मजेदार जोक्स मारे। उन्होंने गौरव खन्ना की गेम पर तंज कसते हुए वीडियो भी दिखाया और कहा, “अब तो जागो।”
आवेज दरबार की एक वायरल रील भी दिखाई गई, जिसमें वह नीलम से बहस कर रहे थे। इसके बाद उसी राइम्स को रिक्रिएट करने के लिए कहा।
हालांकि इस दौरान सिर्फ नीलम और आवेज नहीं, उनके साथ अमाल, तान्या और फरहाना प्रणीत को भी बुलाया और डांस के बाद बोले आवेज प्रणीत ने आपसे अच्छा डांस किया और सारे घरवाले हंसने लग जाते हैं।

इसके बाद हर्ष ने फिर पूछा, “थाली का बैंगन कौन है?” इस पर बसीर ने कुनिका का नाम लिया।
हर्ष ने अशनूर कौर पर भी कमेंट करते हुए कहा, “ऐसा लग रहा है तुम बिग बॉस नहीं, अभिषेक को इंप्रेस करने में लगी हो।”

आवेज घर से हुए बेघर

सलमान खान ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स– अशनूर, प्रणित और अवेज को गेट के बाहर खड़े होने को कहा। जब गेट खुला, तो अशनूर और प्रणित अंदर रह गए और अवेज दरबार को बाहर जाना पड़ा।
सलमान ने साफ किया कि इस बार कोई सीक्रेट रूम नहीं है। इस पर अभिषेक मल्हान भावुक हो गए और कहा, “मैंने कई बार आवेज से कहा था कि कुछ बोल, लेकिन उसने नहीं बोला।”
नेहल को गिल्ट था कि शायद उनकी वजह से अवेज बाहर हो गए। वहीं प्रणित भी रोने लगे कि वह आखिरी बार मिल नहीं पाए।

Keywords Bigg Boss 19 Tanya Mittal, Awez Darbar eviction, Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar, Harsh Gujral Bigg Boss jokes, Abhishek Malhan Bigg Boss 19, Salman Khan Weekend Ka Vaar, Janhvi Kapoor Varun Dhawan BB19, Gaurav Khanna Bigg Boss team task, BB19 emotional eviction

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू