- Advertisement -

Bigg Boss 19: Baseer Ali और Captain Abhishek Bajaj की तीखी बहस, एक-दूसरे को दी गाली

Bigg-Boss-19: लेटेस्ट एपिसोड ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हाल ही में Baseer Ali और Captain Abhishek Bajaj के बीच हुई बहस ने पूरे घर की टेंशन बढ़ा दी।

3 Min Read

Bigg-Boss-19: ने एपिसोड 31 के साथ दर्शकों को फिर से झकझोर दिया है। “Gharwalon Ki Sarkaar” थीम के तहत कंटेस्टेंट्स को पहले से ज़्यादा शक्ति मिली है, और इसका असर घर के माहौल पर साफ दिख रहा है। हाल ही में Baseer Ali और Captain Abhishek Bajaj के बीच हुई बहस ने पूरे घर की टेंशन बढ़ा दी।

- Advertisement -
Ad image

Baseer vs Abhishek की बहस

कैप्टन अभिषेक बजाज पर आरोप लगे कि उन्होंने घर के जिम्मेदारियों को सही तरह से पूरा नहीं किया। बसीर ने काह ब्लैंकेट फोल्ड करने का रुल पहले से है। सब अपने-अपने करेंगे। वहीं अमाल ने कहा मैंने कभी किसी लड़की को या किसी और को बोला क्या कि वो जाके बोले। अशनूर को क्यों भेजा। घर में 2 कैप्टन नहीं है। नेता जी कहां गए। प्रणीत ने कहा पहले क्यों नहीं बोला। इस पर अमाल ने कहा तुम्हे पूछ के नहीं लाउंगा टॉपिक।

नेहल का कमेंट

नेहल ने अभिषेक को कहा वर्स्ट कैप्टन। अशनूर पर तंज कसते हुए नेहल ने कहा किसी की बीवी बनने के अलावा अशनूर का कोई काम नहीं है। उसे घर से बाहर निकालो।

- Advertisement -
Ad image

तान्या और फरहाना की बातचीत

तान्या ने फरहाना से कहा कि आवेज को क्यों नहीं बोला, अपने दोस्त को क्यों नहीं बोला। बाथरुम साफ करने के लिए। जब बसीर ने अभिषेक से पूछा कि आवेज को क्यों नहीं बोला बाथरुम साफ क्यों नहीं है। तो अभिषेक ने कहा मुझे ठीक लगा। वहीं इस पर बसीर ने कहा चलो देखो क्या ठीक है। बसीर ने फैले बाथरुम को लेकर अभिषेक से सवाल पूछा कि ये साफ है। अरेंज कर सकते हैं कपड़े। अभिषेक ने कहा सब अपने हिसाब से करेंगे। इस पर बसीर ने भड़कते हुए कहा अब पूरा घर अपने हिसाब से रहेगा। अब तुम्हारी कैप्टेंसी में करा लो कोई काम, सब अपने हिसाब से करेंगे।

बसीर ने घरवालों को दिखाई बाथरुम की गंदगी

बसीर ने पूरे घरवालों को दिखाई बाथरुम की गंदगी। जीशान गौरव के साथ सभी घरवाले पहुंचे बाथरुम। उन्होंने कहा सब गंदा है दिखाया गौरव को लेकिन गौरव ने जीशान की बात का जवाब नहीं दिया। गंध क्या है क्या नहीं को लेकर बसीर और अभिषेक की बहस ने झगड़े का रुप ले लिया। अभिषेक ने कहा कुत्ता जहां बैठता है वो भी साफ करके बैठता है। इस पर बसीर ने अभिषेक को गाली दे दी वहीं फरहाना ने अभिषेक पर पलटवार किया। इस बीच दोनों एक दूसरे पर पर्सनल कमेंट करते नजर आए नौबत यहां तक आ गई कि दोनों के बीच गाली गलौच तक हो गई। उधर अमाल ने अभिषेक पर तंज कसते हुए कहा- वॉटर ब्वाय बनने की औकात नहीं।

Keywords:- Bigg Boss 19 Episode 31, Baseer Ali Vs Abhishek Bajaj Fight, Pranit More Amaals Fight, Gharwalon Ki Sarkaar Theam

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू