क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और डांसर-इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनका नया रियलिटी शो राइज़ एंड फॉल बना है, जहां वह अश्नीर ग्रोवर के साथ नज़र आ रही हैं। शो के ताज़ा एपिसोड में कंटेस्टेंट अहाना कुमरा ने उनके कैरेक्टर पर ऐसा तंज कसा कि धनश्री कैमरे के सामने ही फूट-फूटकर रो पड़ीं।
अहाना का विवादित बयान
खबरों के मुताबिक, अहाना ने शो में कहा कि धनश्री मर्दों से चिपकती है। इस पर्सनल कमेंट ने माहौल गरमा दिया। आकृति नेगी ने क्लिप्स में खुलासा किया कि अहाना ने बैकस्टेज और बेसमेंट में धनश्री को लेकर कई तीखे बयान दिए।
धनश्री का दर्द छलका
धनश्री ने कैमरे के सामने कहा , “मैं बहुत निराश हूँ। जब अहाना पेंटहाउस में थीं, तब मुझे पता चला कि उन्होंने मेरे बारे में गलत बातें कीं। उस दिन मैं घंटों रोई। फिर भी जब लोग उन्हें इग्नोर कर रहे थे, तो मैं और अरबाज़ उनके साथ खड़े हुए। लेकिन अब मैं खुद को धोखा खाई हुई महसूस कर रही हूँ।”
उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को कभी शो पर नहीं लाना चाहती थीं लेकिन अब माहौल ऐसा हो गया है कि वह किसी पर भरोसा नहीं कर सकतीं। “मैंने ज़िंदगी में बहुत कुछ झेला है। कमबैक करना आसान नहीं होता। अब मैं सच में इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती।”
रोते-रोते शो छोड़ने का ऐलान
एपिसोड में धनश्री इमोशनल होकर कहती नज़र आईं ,”अब मुझे किसी से भी बात करके अनसेफ फील होता है। लोग लिमिट क्रॉस कर रहे हैं।” आकृति ने जैसे ही अहाना की बातों का खुलासा किया, धनश्री फूट-फूटकर रोने लगीं और साफ कह दिया कि वह इस माहौल में और टिक नहीं पाएंगी।
सोशल मीडिया पर हंगामा
शो का यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं , कुछ लोग अहाना को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ कहते हैं कि धनश्री को शो की ड्रामेबाज़ी समझकर इग्नोर करना चाहिए। आपको बता दें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा का विवाह 22 दिसंबर 2020 को हुआ था। 20 मार्च 2025 को दोनों ने तलाक लेकर अपनी ज़िंदगी के रास्ते अलग कर लिए।
Keywords:– Dhanashree Verma reality show drama, Ahana Kumra comment on Dhanashree, Dhanashree Verma crying viral video, Yuzvendra Chahal ex-wife controversy, Rise and Fall show controversies, Dhanashree and Ahana fight