- Advertisement -

‘जो भाग गए वो पीतल वाले उद्धव के बयान पर शिंदे गुट का पलटवार, कहा-असल शिवसैनिक वही जो संकट में जनता के साथ खड़ा रहे

जेपी और शिंदे गुट पर तंज कसते हुए उद्धव ने कहा शिवसेना को तोड़ने की कोशिशें हमेशा हुई हैं, लेकिन जो भाग गए वो 'पीतल' हैं, शिंदे गुट ने पलटवार किया।

3 Min Read

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में हुई दशहरा रैली में केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने चिर-परिचित तीखे अंदाज़ में उन्होंने बीजेपी की तुलना ‘अमीबा’ से की और हिंदुत्व से लेकर किसानों की हालत, भ्रष्टाचार और राजनीतिक पाखंड तक हर मुद्दे पर हमला बोला।

- Advertisement -
Ad image

“बीजेपी अमीबा है, किसी भी रूप में ढल जाती है”

उद्धव ठाकरे ने अपने भाषण में कहा, “बीजेपी एक अमीबा है, जो किसी भी रूप में खुद को ढाल सकती है। वो किसी के भी साथ गठबंधन कर सकती है, किसी से भी हाथ मिला सकती है – लेकिन फायदा हमेशा सिर्फ बीजेपी को ही होता है।” उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा सत्ता के लिए बदलती रहती है और इसे सिर्फ वोट और सत्ता की भूख है।

“हम सोना हैं, भागने वाले पीतल”

बीजेपी और शिंदे गुट पर तंज कसते हुए उद्धव ने कहा: “शिवसेना को तोड़ने की कोशिशें हमेशा हुई हैं, लेकिन जो भाग गए वो ‘पीतल’ हैं और जो मेरे साथ आज भी खड़े हैं, वो ‘असली सोना’ हैं।” यह बयान सीधे-सीधे एकनाथ शिंदे और उनके गुट पर निशाना था, जो 2022 में शिवसेना से टूटकर भाजपा के साथ सरकार बना चुके हैं।

- Advertisement -
Ad image

शिंदे गुट का जवाब

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और मंत्री उदय सामंत ने ठाकरे के भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि असल शिवसैनिक वो है जो संकट में जनता के साथ हो। बालासाहेब की असली विचारधारा यही थी। इसलिए हमने अपने कार्यकर्ताओं को किसानों के साथ दशहरा मनाने को कहा है।”

“हिंदुत्व का ढोंग बंद करें”

हिंदुत्व पर बीजेपी को घेरते हुए ठाकरे ने कहा कि हमें हिंदुत्व पर लेक्चर मत दो। महाराष्ट्र में बीफ बैन है लेकिन बीजेपी शासित गोवा में खुलेआम बीफ परोसा जाता है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने खुद कहा कि वो बीफ खाते हैं- क्या उन्हें पार्टी से निकाला गया? उन्होंने कहा कि बीजेपी का हिंदुत्व सिर्फ दिखावे और राजनीतिक फायदे के लिए है।

अब देखना यह है कि दोनों पार्टियों की तरफ से जारी इस जंग का आने वाले बीएमसी चुनाव में क्या असर पड़ता है।

Keywords: Uddhav Thackeray Dussehra Rally 2025, BJP Amoeba Remark, Uddhav Thackeray Gold vs Brass Comment, Eknath Shinde vs Uddhav Thackeray, Mumbai BMC Elections 2025, Condition of Farmers in Maharashtra

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू