- Advertisement -

PM मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के दौरान मुंबई क्रूज़ टर्मिनल, पोर्ट सुविधाएं और ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भवनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के दौरान समुद्री, ऊर्जा और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर 34,200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई।

3 Min Read

भवनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री क्षेत्र से जुड़े कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया। इनमें मुंबई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता में नया कंटेनर टर्मिनल और पराडिप पोर्ट में नया कंटेनर बर्थ शामिल हैं। इसके अलावा, केमाराजार पोर्ट, एन्नोर में फायर फाइटिंग सुविधाएं और आधुनिक सड़क कनेक्टिविटी, चेन्नई पोर्ट और कार निकोबार द्वीप में तट संरक्षण कार्य, कंधला में ग्रीन बायो-मिथेनॉल प्लांट और पटना व वाराणसी में शिप रिपेयर सुविधाओं का भी उद्घाटन किया गया। इन परियोजनाओं की कुल लागत 7,870 करोड़ रुपए से अधिक है।

- Advertisement -
Ad image

ऊर्जा और हरित परियोजनाओं में बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने राज्य में ऊर्जा क्षेत्र और हरित परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया। इसमें एचपीएलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल, गुजरात आईओसीएल रिफाइनरी में ऐक्रिलिक्स और ऑक्सो अल्कोहल प्रोजेक्ट, 600 मेगावाट ग्रीन शू इनिशिएटिव, पीएम-कुसुम 475 मेगावाट सोलर फीडर, 45 मेगावाट बदेली सोलर पीवी प्रोजेक्ट और धोरड़ो गांव का पूर्ण सौर ऊर्जा समावेशन शामिल है। ये परियोजनाएं न केवल स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में कदम हैं, बल्कि किसानों और ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर में सुधार लाने में भी मदद करेंगी।

बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार

प्रधानमंत्री ने गुजरात में बुनियादी ढांचा और स्वास्थ्य क्षेत्र की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें नई एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर, अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं, तटीय सुरक्षा कार्य, हाईवे चौड़ीकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार शामिल हैं। भवनगर के सर टी. जनरल अस्पताल और जामनगर के गुरु गोविंद सिंह सरकारी अस्पताल में सुधार कार्यों का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा, राज्य के 70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ीकरण का भी काम शुरू किया गया, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आवागमन को सुगम बनाएगा।

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रम की भव्यता और प्रधानमंत्री की सहभागिता

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री का स्वागत और सम्मान किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और भवनगर में रोड शो भी किया। ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम का उद्देश्य समुद्री विकास, हरित ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के माध्यम से गुजरात को समृद्ध बनाना है। इस अवसर ने राज्य में विकास की गति और केंद्र-राज्य सहयोग की दिशा को स्पष्ट रूप से दिखाया।

KeywordsBhavnagar Development Projects, Samudra Se Samriddhi, Pm Modi Inauguration, Maritime Infrastructure India, Renewable Energy Projects Gujarat, Coastal Protection Works, Healthcare And Highway Development

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू