- Advertisement -

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल किसके लि‍ए रखती हैं करवा चौथ का व्रत? घर में किया बड़ा खुलासा!

बिग बॉस 19’ में करवा चौथ का व्रत बना ड्रामा का नया मुद्दा। तान्या मित्तल के बयान पर नेहल-नीलम ने जमकर सवाल उठाए तो सोशल मीडिया पर भी फैंस ने तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

3 Min Read

बिग बॉस 19 का घर एक ऐसा घर है जहां छोटी सी छोटी-छोटी बात मुद्दा बन जाती है, अब देखिए किस तरह करवा चौथ को लेकर मचा है जबरदस्त बहस छिड़ गई । जी हां कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपने रईसी वाले दावों और बड़ी-बड़ी बातों के बाद अब व्रत पर ऐसा बयान दे दिया, जिसने घर के अंदर और बाहर दोनों जगह बहस छेड़ दी है।

- Advertisement -
Ad image

दरअसल, शो के ताज़ा प्रोमो में नेहल ने तान्या से सवाल किया , “तुम करवा चौथ रखती हो?” तान्या ने मुस्कुराकर हामी भरी और बोलीं , “अच्छे हसबैंड के लिए शादी से पहले ही रखा जाता है।”

बस फिर क्या था! नेहल और नीलम दोनों ही उनकी इस सोच पर टूट पड़ीं। नेहल ने ताना मारा ,“हसबैंड्स हमारे लिए क्या करते हैं?” वहीं नीलम ने सीधे सवाल दाग दिया ,“क्या गारंटी है कि इससे अच्छा पति मिलेगा?” लेकिन तान्या भी कहां चुप रहने वाली थीं! उन्होंने कहा ,“हम पति के लिए बहुत कुछ पहले ही कर लेते हैं, फिर भी अच्छा नहीं मिलता। मुझे कैसा भी चलेगा, मैं उसको अच्छा बना लूंगी… प्यार में बहुत ताकत होती है।”

- Advertisement -
Ad image

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
तान्या के इस बयान ने बाहर भी तूफान मचा दिया। एक यूज़र ने मजाक उड़ाया “मैंने भी तान्या के लिए व्रत रखा है, जिस वीकेंड इसकी पोल खुलेगी, तब खाना खाऊंगा।” दूसरे ने तंज कसा , “फिर दो बॉयफ्रेंड्स ने क्यों छोड़ा? उन्हें भी प्यार से अच्छा कर लेती।” हालांकि कुछ फैंस उनके सपोर्ट में भी आए और बोले “तान्या, तुम बोलती रहो, हम तुम्हारे साथ हैं।”

तान्या के दावों की ‘पोल खोल’

वैसे ये पहली बार नहीं है जब तान्या अपने बयानों से चर्चा में हैं। कभी “दिल्ली में पिता का बड़ा कारोबार”, तो कभी “ग्वालियर का आलीशान घर और फैक्ट्रियां” तान्या अक्सर अपनी शानो-शौकत के किस्से सुनाती रहती हैं। लेकिन ‘इंडिया फोरम’ की रिपोर्ट ने उनके दावों की सच्चाई पर सवाल खड़े कर दिए। जांच में उनकी फैक्ट्री उतनी बड़ी नहीं निकली जितनी वो बताती रही हैं। फिर भी तान्या मित्तल का कॉन्फिडेंस और उनकी बेबाक बातें ही उन्हें बिग बॉस 19 में सुर्खियों का केंद्र बनाए हुए हैं।

Keywords: Bigg Boss 19 Karwa Chauth Drama, Tanya Mittal Karwa Chauth Statement, Nehal Vs Tanya Mittal Fight, Neelam Tanya Mittal Argument, Bigg Boss 19 Promo News

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू