- Advertisement -

Bigg Boss 19: बसीर ने फरहाना से की दिल की बात,’मैं उन लोगों के बीच नहीं बैठता जहां मेरी ज़रूरत ना हो’

बिग-बॉस 19 में तीन हफ्ते के साथ ही शो और रोमांचक होता जा रहा है। आज के एपिसोड में कुछ ऐसा दिखाई दिया जहां घर में बसीर फरहाना से अपने दिल की बात करते नजर आए।

3 Min Read

बिग-बॉस 19 में तीन हफ्ते के साथ ही शो और रोमांचक होता जा रहा है। कंटेस्टेंट के बीच पहले दिन से ही रिश्ते बनते बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं। घर में बसीर और फरहाना के बीच लड़ाई-झगड़े की तस्वीर के बाद आज के एपिसोड में कुछ ऐसा दिखाई दिया जहां घर में बसीर फरहाना से अपने दिल की बात करते नजर आए।

- Advertisement -
Ad image

बसीर ने फरहाना से की दिल की बात

फरहाना से बसीर ने की दिल की बात, खुद को साइड करने पर फरहाना ने बसीर से पूछा कि सबके साथ क्यों नहीं बैठ रहे। इस पर बसीर ने कहा मैं कभी ऐसे लोगों के बीच नहीं बैठा जिस महफिल में मेरी जरुरत ना हो। इन लोगों के पास से मैं कई बार गुरजा लेकिन ये लोग एक बार भी मुझसे बात करने की कोशिश नहीं कर रहा है।

फरहाना से बसीर से पूछा ऐसा सवाल

रियलिटी शो में अक्सर रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, और ऐसा ही कुछ हुआ है बसीर और फरहाना के बीच। फरहाना ने जब देखा कि बसीर खुद को सबसे अलग कर रहे हैं, तो उन्होंने उनसे इसकी वजह पूछी।

- Advertisement -
Ad image

बसीर ने किया दिल का हाल बयां

फरहाना के सवाल पर बसीर ने अपने दिल की बात खुलकर कही। उन्होंने बताया कि वह जानबूझकर खुद को दूसरों से अलग रख रहे हैं। बसीर ने कहा, “मैं कभी ऐसे लोगों के बीच नहीं बैठता जिस महफिल में मेरी जरूरत ना हो।” उन्होंने आगे कहा कि वह कई बार उन लोगों के पास से गुजरे, लेकिन किसी ने भी उनसे बात करने की कोशिश नहीं की, जिससे उन्हें अकेलापन महसूस हुआ।

क्या यह सिर्फ एक गेम है?

बसीर की इस बात से यह सवाल उठता है कि क्या यह सिर्फ एक गेम का हिस्सा है, या फिर वास्तव में वह घर के अंदर अकेला महसूस कर रहे हैं। बसीर का यह बयान दिखाता है कि वह उन लोगों के साथ समय बिताना पसंद नहीं करते, जो उनकी मौजूदगी को महत्व नहीं देते।

यह देखना दिलचस्प होगा कि बसीर और फरहाना की यह बातचीत उनके और घर के अन्य सदस्यों के बीच के रिश्ते को कैसे प्रभावित करती है। क्या बाकी कंटेस्टेंट्स बसीर को समझने की कोशिश करेंगे, या फिर वह अकेले ही रहेंगे? इस शो से जुड़ी और भी खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Keywords: Reality Show Bigg Boss 19, Basir’s Feelings, Emotional Conversation, Reality TV Drama, TV Show Contestants, Baseer Ali And Farhana’s Talk

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू