- Advertisement -

Bigg Boss 19:धमाकेदार बिग बॉस 19 वीकेंड का वार… होस्ट सलमान ने घरवालों को दी चेतावनी, तान्या अभिषेक का उड़ाया मजाक, अमाल के साथ गजब का प्रैंक

बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार रहा। दर्शकों को खूब इंटरटेंन किया गया। सलमान ने इन कंटेंस्टेंट को चेतावनी दी, कई घरवालों को सावधान करते नज़र आए।

5 Min Read

बिग बॉस 19′ का पहला ‘वीकेंड का वार’ काफी धमाकेदार रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने कमान संभाली और उन्होंने सभी घरवालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन कुछ झूठे लोगों के चेहरों को बेनकाब भी किया उनकी सच्चाई बताकर। उन्होंने शुरुआत में घर में रह रहे सभी कंटेस्टेंट्स के रहन-सहन के बारे में बात की। बेड गंदा रखने से लेकर चिकन फाइट से जुड़े हर विवादित मुद्दे पर सलमान ने कंटेस्टेंट से खुलकर बातचीत की।

- Advertisement -
Ad image

अभिषेक बजाज का उड़ा मजाक

शो के होस्ट सलमान खान ने बेड गंदा रखने पर अभिषेक बजाज पर तंज कसा और जीशान कादरी की हरकतों को लेकर नाराजगी जताई।

तान्या का जमकर उड़ाई खिल्ली

‘बिग बॉस 19’ का पहला वीकेंड का वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल की भी खूब खिंचाई की। चाहे वो उनके हाथ जलने वाली बात हो, बॉडीगाड हो या उनकी टैडी से की गई इमोशन बात। सलमान ने इस दौरान एक यूजर का जिक्र करते हुए तान्या की खूब खिंचाई की। उन्होंने कहा ये घर मैखाना बन गया है। इस पर वो तान्या से सवाल करते हैं मैखाने का मतलब समझती हैं इस पर वो कहती हैं कि हां जहां लोग ड्रींक करते हैं इस पर सलमान कहते हैं नहीं ये वो मैखाना नहीं बल्कि मै-खाना,हर कोई मैं मैं मैं कर रहा हैं, खाना नहीं मिल रहा की बात कर रहा हैं। घर में और भी चीजें हैं जै कि फ्रूट्स वो खा सकते हैं।

- Advertisement -
Ad image

नतालिया-मृदुल का रोमांटिक डांस

सलमान खान ने नतालिया से सवाल किया कि मृदुल तिवारी कैसा लड़का है तो उन्होंने उनको अपनी जान बताया और उन्हें बहुत अच्छा लड़का बोला। इसके बाद सलमान ने मृदुल की टांग खींची और उन्हें साथ में डांस करने को कहा। वहीं, सलमान खान के कहने पर मृदुल तिवारी ने घुटने पर बैठकर नतालिया को प्रपोज किया। हालांकि उन्हे ये नहीं मालूम था कि वो पॉलिश भाषा में क्या कह रहे हैं। जिस पर सलमान खान नतालिया से मृदुल के कहे वर्ड्स की मिनींग बताने के लिए कहते हैं। नतालिया हसते हुए कहती हैं कि इसकी मीनिंग है ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’ जिसके बाद सारे घरवाले हंसने लगते हैं।

सलमान खान के लिए अमाल ने गाया गाना

अमाल मलिक ने वीकेंड का वार में सलमान खान को अपने लिखे नए गाने को सुनाया, जिसके बाद भाईजान ने कहा कि अब यह गाना उनका है। अमाल ने नेशनल टीवी पर जिसे मिस करने की बात कही थी, उसे सलमान खान ने स्टेज पर बुलाने का वादा किया। हालांकि सलमान ने अमील के साथ मस्ती की और सेट पर कई लड़कियों को एक एककर बुलाया और उनसे कहा कि जिसे वो मिस कर रहे हैं कहीं वो ये तो नहीं..!

गौरव खन्ना ग्रीन या रेड फ्लैग?

सलमान खान ने टीवी एक्टर गौरव खन्ना को ग्रीन फ्लैग बताया और इस पर नेहल चुडासमा से उनकी राय पूछी। इस पर नेहल ने कहा कि गौरव उनके लिए रेड फ्लैग हैं। इस पर गौरव खन्ना ये कहते सुनाई पड़ते हैं कि वह उनके रेड को ग्रीन में बदलने की कोशिश करेंगे।

कुनिका बनी बिग बॉस घर की ‘डस्टबिन’

नेहल की डाइट को लेकर सलमान खान ने बात की और अभिषेक बजाज को भी जमकर सुनाया। नेहल ने कुनिका के थेपलों की वजह से उनकी आलोचना की थी कि वो थेपले मोटी बनाती हैं। सलमान ने कुनिका को फ्रिज पकड़ने को कहा और घर के सबसे ठंडे सदस्य को देने को कहा। ऐसे में उन्होंने अनशूर कौर को को फ्रिज दिया। अभिषेक बजाज को ‘प्रेशर कुकर’ मिला जिस पर वो कहते हैं कि भाई बहुत प्रेशर है वाकई मुझपर तो वहीं, ‘फिल्टर’ का खिताब गौरव खन्ना को दिया गया। अंत में अमाल मलिक कुनिका को ‘डस्टबिन’ देते हैं।

इन सभी नाटक के बाद सलमान खान ने सभी को चेतावनी दी कि वह गेम अच्छे से खेले और यह भी कहा कि जो लोग एक्टिव नहीं है वह भी अब तैयार हो जाए।

Keywords:BB 19, Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar, BB19 Weekend Ka Vaar, Host Salman warns the contestants, Salman khan on weekend ka vaar

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू