- Advertisement -

दुआओं में याद रखना’: अस्पताल में गंभीर हालत से जूझ रहीं सना मकबूल का लबुबू डॉल के साथ पहला पोस्ट

बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता और अभिनेत्री सना मकबूल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए अपना पहला पोस्ट साझा किया। यह पोस्ट उस खुलासे के एक दिन बाद आया, जब उनकी डॉक्टर दोस्त ने बताया कि सना अस्पताल में भर्ती हैं और एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।

3 Min Read

बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता और अभिनेत्री सना मकबूल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए अपना पहला पोस्ट साझा किया। यह पोस्ट उस खुलासे के एक दिन बाद आया, जब उनकी डॉक्टर दोस्त ने बताया कि सना अस्पताल में भर्ती हैं और एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं।

- Advertisement -
Ad image

सना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये एक तस्वीर साझा की जिसमें वह ‘लाबुबू डॉल’ (Labubu Doll)  के साथ पोज देती नजर आ रही हैं—जो इन दिनों इंटरनेट पर खासा वायरल है। उन्होंने लिखा,
“And in the middle of my chaos, he got my first Labubu.”
(अपने उलझे हुए समय के बीच, उसने मुझे मेरी पहली लाबुबू डॉल दी।)
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ‘He’ यानी ‘वो’ कौन है।

Sana Makbul Instagram 1

इसके साथ ही सना ने अपनी तबीयत को लेकर लिखा: “Keep me in your duas. I am better.”
(मुझे अपनी दुआओं में याद रखें। अब मैं बेहतर हूं।)  

- Advertisement -
Ad image

रविवार को सना की करीबी दोस्त और डॉक्टर आशना कांचवाला ने अस्पताल से उनकी एक फोटो साझा की, जिसमें सना काफी कमजोर नजर आ रही थीं। आशना ने लिखा:
मेरी सबसे स्ट्रॉन्ग दीवा। जिस ताकत और हिम्मत से तुम इस गंभीर बीमारी से लड़ रही हो, उस पर मुझे गर्व है। इंशाअल्लाह, तुम इससे बाहर निकलकर और भी मजबूत बनोगी… अल्लाह तुम्हारे साथ है और मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं। जल्दी ठीक हो जाओ मेरी जान @divasana”

Sana Makbul Instagram 2

सना की तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की खबर ऐसे समय आई है जब कुछ महीने पहले उन्होंने बताया था कि उन्हें ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस (Autoimmune Hepatitis) है।

मार्च में भारती सिंह के पॉडकास्ट शो में सना ने बताया था की उन्हें ये बीमारी 2020 में डाइग्नोज़ हुई  थी. वो बताती है इसकी कोई विशेष लक्षण नहीं होते… इसमें शरीर की कोशिकाएं खुद अपने अंगों पर हमला करती हैं। मेरे केस में कभी ये ल्यूपस बनकर किडनी पर असर डालता है या आर्थराइटिस हो जाता है। जैसे समांथा रूथ प्रभु को मायोसाइटिस है, जो मसल्स से जुड़ी बीमारी है, वैसे ही मुझे यह लिवर से जुड़ी हुई है।”

सना ने यह भी बताया था कि उन्हें इलाज के लिए स्टेरॉइड्स और सप्रेसेंट्स लेने पड़ते हैं।

हम कामना करते हैं कि सना जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू