अमेरिका में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब दो विमान आपस में टकरा गए। यह हादसा न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर हुआ। विमान का दायां पंख दूसरे विमान से टकरा गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जान-माल की हानि नहीं हुई। हालांकि, एक फ्लाइट अटेंडेंट को मामूली चोटें आईं। घायल को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा 1 अक्टूबर की शाम को हुआ। विमान का दायां पंख सामने से आ रहे विमान के नोज (अगले हिस्से) से टकरा गया था।
🚨🇺🇸#BREAKING | NEWS ⚠️
— Todd Paron🇺🇸🇬🇷🎧👽 (@tparon) October 2, 2025
Two Delta planes have collided while texting at LaGuardia airport in New York City when a wing of one of the planes that collided detached from the plane.
The flight departed from Charlotte airport, Delta flight
(#DL5047) landed and was taxiing to the… pic.twitter.com/r6pJO34shq
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चार्लोट डगलस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक विमान आया था और रनवे की ओर बढ़ रहा था। उसी समय लैंडिंग कर रहे दूसरे विमान से उसका दायां पंख टकरा गया। टक्कर से दूसरे विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
गौरतलब है कि अमेरिका में पिछले कुछ महीनों में कई बार विमान हादसे हो चुके हैं। इससे पहले सेना का एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर और अमेरिकन एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी।
इसके अलावा, मई में कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में एक प्राइवेट प्लेन रिहायशी इलाके में गिर गया था। इस हादसे में 15 घर चपेट में आ गए थे और विमान में सवार सभी लोग मारे गए थे। वहीं अप्रैल में पूर्वी नेब्रास्का में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया था, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई थी।
Keywords: Laguardia Airport Plane Collision, New York Airplane Accident 2025, Aircraft Wing Hits Plane Nose Laguardia, US Aviation Accident News