जैसे-जैसे 2026 निकट आ रहा है दुनिया को बाबा वेंगा की भविष्यवाणी डराने लगी है। दरअसल बुल्गारिया की मशहूर रहस्यवादी बाबा वेंगा ने 2006 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी, उसने कहा था कि इस साल तीसरा वर्ल्ड वार होगा। इस वर्ल्ड वॉर की शुरुआत अमेरिका और रूस की सीधी टकराहट से होगी जिसमें दुनिया के और देश भी शामिल होते जाएंगे।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को लोग हमेशा से गंभीरता से लेते रहे हैं क्योंकि उनकी कई भविष्यवाणियां बिल्कुल सही साबित हुई है। 19/11 में अमेरिकी पर हुए हमले तथा 2022 में ब्रिटेन में आई खौफनाक बाढ़ कि उनकी भविष्यवाणी बिल्कुल सही साबित हुई थी। ऐसे में अब 2026 को लेकर उनकी भविष्यवाणी का डर लोगों को सता रहा है।
उन्होंने चीन और ताईवान को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है। जिसके अनुसार चीन ताइवान पर हमला कर सकता है और यह भी 2026 में वर्ल्ड वॉर का एक कारण साबित होगा। इस समय दुनिया में घातक हथियारों की कोई कमी नहीं है ऐसे में यदि वर्ल्ड वॉर होता है तो काफी नुकसान होगा। खूनी संघर्ष दुनिया को पूरी तरह से तबाह कर सकती है।
रहस्यमयी बाबा बेंगा का जन्म बुल्गारिया में हुआ था। उन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस के रूप में भी जाना जाता है। लगभग 12 वर्ष की आयु में ही एक घटना के कारण उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी इसके बावजूद भी वे सटीक भविष्यवाणी करते रहे हैं। 1996 में 84 वर्ष की उम्र में बाबा बेंगा का निधन हो गया लेकिन अपनी चर्चित भविष्यवाणी के लिए वे आज भी याद किए जाते हैं।
30 साल की उम्र में बाबा बेंगा ने दुनिया में घटित घटनाओं को लेकर कई भविष्यवाणी की, जिसमें अधिकांश सही साबित होते रही। इस सटीक भविष्यवाणी के कारण हीं वे पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त कर लिए। यही कारण है कि आज भी उन्हें याद किया जाता है। उनके निधन के बाद बुल्गारिया में पेट्रिच के जिस घर में वे रहते थे,वहां अब एक म्यूजियम बन चुका है।
अब दुनिया के लोग यह दुआ कर रहे हैं की बाबा बेंगा की 2026 वाली भविष्यवाणी सही नहीं हो। यदि इस समय विश्व युद्ध होता है तो यह दुनिया के लिए काफी विनाशकारी साबित होगी। लेकिन इस भविष्यवाणी को लेकर कई लोगों का कहना है कि जिस तरह से दुनिया कई गुटों में बट रही है उससे भविष्यवाणी सही होने की संभावना ज्यादा बढ़ रही है।
Keywords: War Prediction, International Differences, Factionalism In The World