- Advertisement -

Bigg Boss 19: गौरव और ज़ीशान ने खोली अवेज की पोल कहा, अपने वाइफ के लिए नहीं लेते स्टैंड

बिग बॉस के नए प्रोमो में देखा गया की गौरव खन्ना और ज़ीशान क़ादरी अवेज दरबार की बुराई करते नजर आ रहे है।

2 Min Read

रियलिटी शो बिग बॉस के घर में आए दिन झगड़े, दोस्ती और रिश्तों के इम्तिहान देखने को मिलते हैं। इसी बीच बिग बॉस के नए प्रोमो में कुछ ऐसा एक बार फिर से देखने मिला की अनुपमा फेम गौरव खन्ना और एक्टर ज़ीशान क़ादरी आपस में अवेज़ दरबार की गेम को लेकर बात करते हुए नज़र आ रहे है। ज़ीशान अवेज़ के बारे में बोलते है की वह अपनी वाइफ ( नगमा मिराजकर ) के लिए स्टैंड नहीं लेते है और वो (अवेज़) बात आकर उन्हें (ज़ीशान) बताते है की ये गलत हो रहा है। जिसके बाद ज़ीशान गौरव को ये कहते हुए नजर आते है की अगर कोई तुम्हारी वाइफ को कुछ बोलेगा तुम मुझे ढूंढोगे या वहीं पर खड़े होकर भीड़ जाओगे। यह बात यहीं ख़तम नहीं हुई, ये बात “फॉलोअर्स और पॉपुलैरिटी” तक पहुँच गयी जहां ज़ीशान कहते है की इन्हे लगता है हम बहुत फॉलोवर्स वाले है, लेकिन जब नॉमिनेट होते है तो इन्हे समझ आता है की बिग बॉस के फॉलोवर्स डिफरेंट है।

- Advertisement -
Ad image

हालांकि, बिग बॉस 19 ने फिर से दर्शकों को जोड़ा और मनोरंजन का नया स्तर स्थापित किया है। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच चले तीखे ड्रामे, दोस्ती और भावनाओं ने घर को काफी रंगीन बना दिया है। हर हफ्ते टास्क और नए ट्विस्ट दर्शकों को रोमांचित करते रहते हैं। बिग बॉस 19 ने न सिर्फ घर के अंदर बल्कि बाहर भी खूब चर्चा बटोर रही है और फिलहाल तो गेम अभी शुरू ही हुआ है। अब आगे देखना बहुत दिलचस्प होगा की ये गेम और कैसे आगे बढ़ता है।

Keywords: BB 19, Bigg Boss 19, Bigg Boss Latest News, Bigg Boss 19 Latest Update, Bigg Boss House, BB 19 Latest News, BB 19 Latest Update, Bigg Boss 19 Today Update, The BB Show, Gaurav Khanna, Zeishan Quadri, Awez Darbar, Nagma Mirajkar

- Advertisement -
Ad image
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू