- Advertisement -

दहेज विवाद में गर्भवती बहू की निर्मम हत्या, खेत में अंतिम संस्कार, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में दहेज की भूख ने एक और निर्दोष जान ले ली। चार महीने की गर्भवती महिला की उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव का खेत में अंतिम संस्कार कर दिया।

4 Min Read

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के औंछा थाना क्षेत्र से आई यह घटना समाज को झकझोर देने वाली है। कोतवाली क्षेत्र के रंगपुर गांव की रहने वाली 21 वर्षीय रजनी कुमारी की शादी इसी साल 21 अप्रैल को गोपालपुर गांव के सचिन नामक युवक से हुई थी। परिवार ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया, लेकिन ससुराल पक्ष इससे खुश नहीं था। रजनी की मां सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद रजनी को दहेज के लिए ताने दिए जाने लगे। पति सचिन, उसका भाई प्रांशु और रिश्तेदार रामनाथ, दिव्या और टीना लगातार रजनी पर मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे ताकि सचिन टेंट हाउस का व्यवसाय शुरू कर सके।

- Advertisement -
Ad image

चार महीने की गर्भवती रजनी को पीट-पीटकर मार डाला

जब रजनी ने मायके से पैसे लाने से इंकार किया, तो उसके पति और ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार, बीते शुक्रवार को झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मिलकर रजनी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हैवानियत की हद तब पार हुई जब यह पता चला कि रजनी चार महीने की गर्भवती थी। वह एक नई जिंदगी को जन्म देने वाली थी, लेकिन ससुराल पक्ष की लालच ने उसकी जिंदगी ही छीन ली।

सबूत मिटाने की कोशिश में खेत में कर दिया अंतिम संस्कार

हत्या के बाद आरोपियों ने अपने अपराध को छिपाने के लिए खौफनाक कदम उठाया। पुलिस जांच में सामने आया कि ससुराल वालों ने रजनी के शव का गुपचुप तरीके से खेत में ही अंतिम संस्कार कर दिया ताकि किसी को शक न हो और पुलिस तक बात न पहुंचे। लेकिन रजनी की मायकेवालों को उसकी मौत की जानकारी मिली तो उन्होंने तहरीर देकर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खेत से सबूत जुटाने में जुट गई है।

- Advertisement -
Ad image

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी अब भी फरार

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने बताया कि सुनीता देवी की शिकायत पर पुलिस ने पति सचिन सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन पुलिस की कई टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। एएसपी ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह घटना फिर से समाज के उस काले पहलू को सामने लाती है, जहां आज भी दहेज की मांग और सामाजिक दबाव के कारण बेटियों की जान चली जाती है। मैनपुरी की यह घटना इस बात की दर्दनाक याद दिलाती है कि दहेज के खिलाफ कानून होने के बावजूद मानसिकता में बदलाव अभी भी बहुत दूर है।

Keywords: Mainpuri Dowry Death, Pregnant Woman Murder, Dowry Case UP, Manpuri Crime News, Dowry Violence, Uttar Pradesh News

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू