- Advertisement -

Bareilly Violence Update: तौकीर का राइट हैंड नदीम गिरफ्तार, पुलिस के हत्थे चढ़ा दूसरा मास्टरमाइंड

बरेली हिंसा केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, शाहजहांपुर से गिरफ्तार नदीम को दूसरा मास्टरमाइंड बताया गया। पुलिस के अनुसार, उसने व्हाट्सएप और कॉल्स से भीड़ जुटाकर हिंसा करवाई।

4 Min Read

बरेली में हाल ही में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शाहजहांपुर से नदीम नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसे इस पूरे प्रकरण का दूसरा मास्टरमाइंड माना जा रहा है। इससे पहले तौकीर रजा को बरेली से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि हिंसा की घटना के बाद से ही नदीम फरार था और लगातार छिपकर अपनी गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे शाहजहांपुर में दबोच लिया। इस गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है और अब जांच एजेंसियों को कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।

- Advertisement -
Ad image

भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी थी नदीम पर

पुलिस जांच में सामने आया है कि बरेली में हुई हिंसा की पृष्ठभूमि तैयार करने में नदीम की बड़ी भूमिका रही है। बताया जा रहा है कि नदीम ने ही हिंसा वाले दिन भीड़ को इकट्ठा करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था और व्यक्तिगत रूप से लोगों को फोन कर वहां पहुंचने की अपील की थी। यही नहीं, वह लगातार माहौल गर्माने और लोगों को भड़काने का काम भी कर रहा था। पुलिस ने नदीम का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है, जिसमें कई कॉल रिकॉर्ड और चैट मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि फोन से हिंसा की प्लानिंग और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लग सकती है।

तौकीर रजा का करीबी, लगातार संपर्क में था

गिरफ्तार नदीम को पुलिस ने तौकीर रजा का नजदीकी सहयोगी बताया है। सूत्रों के अनुसार, नदीम तौकीर रजा का ‘राइट हैंड’ था और वह उनकी हर बात को बिना सवाल माने अमल में लाता था। हिंसा से पहले वह करीब एक हफ्ते से अलग-अलग बैठकों और चर्चाओं में शामिल रहा था, ताकि माहौल बिगाड़ने की रणनीति बनाई जा सके। पुलिस का मानना है कि हिंसा के पीछे योजनाबद्ध साजिश थी, जिसमें नदीम की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण थी। इस वजह से उसकी गिरफ्तारी को पूरे केस की दिशा बदलने वाली मानी जा रही है।

- Advertisement -
Ad image

फरार होने की कोशिश नाकाम, अब पूछताछ तेज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हिंसा के बाद से ही नदीम लगातार ठिकाने बदल रहा था और यूपी से बाहर निकलने की योजना बना रहा था। लेकिन शाहजहांपुर में दबोच लिए जाने के बाद उसकी योजना धरी की धरी रह गई। अब पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि और किन लोगों ने हिंसा में सक्रिय भूमिका निभाई थी। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि क्या नदीम और तौकीर रजा के बीच किसी बाहरी संगठन या नेटवर्क का हाथ था। फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और हिंसा के पूरे षड्यंत्र की परतें धीरे-धीरे खुलेंगी।

Keywords : Bareilly Violence, Nadeem Arrested, Tauqeer Raza Aide, Police Investigation, UP Law And Order

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू