तान्या के लिए बिग बॉस की टीम ने भेजा बकलावा भेजा… अभिषेक और शहबात ने घरवालों को बकलावा खिलाया और शहबाज ने तान्या को टियारा पहनाया। सलमान मे तान्या से पूछा कितने बजे पैदा हुई थी जैसे ही तान्या ने बताया कि 2: 50PM पर, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा क्यों पैदा हुई थीं साथ ही उन्होंने कहा कि रानी साहिबा का बर्थडे धूमधाम से मनाया जाना चाहिए।
सलमान ने कहा तो रानी साहिबा क्या करवाना है घरवालों से… तान्या ने कहा अपने सपने पूरे करते करते…यहां मुंबई आने के बाद अपनी फैमली से दूर हूं। मुझे डर लगता है। मुझे अपनी फैमिली का सदस्य बना लीजिए…इस पर सलमान ने अपने पुराने एक्सपिरियंस शेयर करते हुए एक पंथ दो काज किए एक तरफ कहा मेरी तरह आपकी हालत भी खराब हो जाएगी। क्योंकि मेरी जो हालत है, मुझे दूर रहिए। नथिंग बेटर दैन वर्क…किसी भी हालात से गुजर रहे हों. टेक अ शावर एंड लैंड विथ योर वर्क वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इसी बहाने उन लोगों को भी फटकार लगाई जो सलमान खान के बारे में गलत बातें कहते हैं।
तान्या ने घरवालों से करवाई अपनी तारीफ
- उधर तान्या ने कहा अमाल, जीशान, और कुनिका मेरी तारीफ करें।
- सलमान ने कहा- कुनिका इस घर में अब तक का सबसे बड़ा टास्क है।
- कुनिका ने कहा- बड़े घर की बेटी है ऐसा हमसे कहती है, खाना बनाने आता नहीं ऐसा हमसे कहती है.. रोटी अब गोल गोल बनाती है। तान्या ने कहा अमाल गाना गाएंगे और शहबाज तान्या कि एक्टिंग करेंगे। अमाल मेरी तारीफ करो ना शहबाज ने कहा- और तान्या की मजेदार एक्टिंग की-। हुआ है आज पहली बार गाना गाया।
- प्रणीत के डांस को लेकर सलमान ने किया मजेदार कोमेंट वहीं प्रणीत से मिमक्री के अलावा एक्टिंग के लिए कहा जहां उन्होंने बताया कि दो टाइप के बेस्ट फ्रेंड होते हैं- नॉर्मल बेस्ट फ्रेंड । दूसरी तरफ बसीर की खिंचाई करते हुए बताया कि मंडे टू सैटरडे, हैंडशेक के जरीए कि उनकी दोस्ती हर दिन अलग रहती है।
- सलमान ने प्रणीत से कराया डांस
- प्रणीत ने किया अतरंगी डांस। सभी घरवालों की हंसी छूटी।
वहीं इस दौरान सलमान ने अमाल के हेयर स्टाइल पर तंज किया कि कोई भी हेयर स्टाइल हो बजने तो वाले हैं आपके। शरीफ लगो इसलिए बनाया ये हेयरस्टाइल । इसके बाद सलमान ने अमाल को खूब फटकार लगाई और बताया कि कैसे उनके पिता ने स्माइल दरबार से माफी मांगी। वहीं अमाल ने कहा वो गालियों पर कंट्रोल करेंगे।
Keywords:– Salman Khan Tanya Birthday Surprise, Tanya Praised By Housemates, Amal Gets Scolded On Weekend Ka Vaar, Weekend Ka Vaar Highlights 2025