अभिनेता आशीष कपूर को सामूहिक बलात्कार के गंभीर आरोपों में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गुरुग्राम की एक पेशेवर महिला ने उन पर आरोप लगाया है कि दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित एक हाउस पार्टी के दौरान उन्होंने उसके साथ जबरदस्ती की और इस घटना का वीडियो भी बनाया।
महिला का आरोप
शिकायतकर्ता का कहना है कि 10 अगस्त को एक परिचित ने उसे पार्टी में बुलाया था। वहां अभिनेता और उसके दोस्त ने कथित तौर पर उसे जबरन शौचालय में ले जाकर यौन उत्पीड़न किया। आरोप है कि पार्टी में मौजूद एक महिला ने उसके साथ हाथापाई की और बाद में वीडियो लीक करने की धमकी दी। महिला ने यह भी बताया कि वारदात के बाद उसका मोबाइल छीन लिया गया। 11 अगस्त को पीड़िता ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें आशीष कपूर को मुख्य आरोपी बताया गया। शुरुआती शिकायत में चार और लोगों के नाम थे, लेकिन बाद में उसने बयान बदलते हुए आरोप केवल कपूर तक सीमित कर दिए।
तीन सप्ताह तक फरार
पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय आशीष कपूर फरार होने के बाद पहले गोवा में छिपे रहे और फिर पुणे चले गए। उन्हें पिछले मंगलवार को पुणे में एक दोस्त के घर से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद उनका एम्स में मेडिकल पोटेंसी टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।
गुमशुदा फोन और जांच
पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने हमले को रिकॉर्ड करने के बाद उसका फोन छीन लिया। तकनीकी जांच से पता चला है कि मोबाइल आखिरी बार सिविल लाइंस इलाके में सक्रिय था, लेकिन अब तक बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने कपूर के घर और उनके परिवार से जुड़े ठिकानों की तलाशी ली है, पर फोन या कथित वीडियो हाथ नहीं लगा। जांच टीम अब पुणे में भी उन उपकरणों को खंगालने की तैयारी कर रही है, जहां कपूर ठहरे हुए थे।
करियर
आशीष कपूर लंबे समय से छोटे पर्दे पर सक्रिय हैं। उन्होंने सरस्वतीचंद्र, लव मैरिज या अरेंज्ड मैरिज, चांद छुपा बादल में, देखा एक ख्वाब, मोल्क्की रिश्तों की अग्निपरीक्षा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, वो अपना सा और बंदिनी जैसे धारावाहिकों में काम किया है।
Keywords:– Ashish Kapoor Rape Case, Ashish Kapoor Arrested, Tv Actor Ashish Kapoor Custody, Delhi Gangrape Case, Ashish Kapoor News Update