कलर्स टीवी का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ पहले ही हफ्ते से शो में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल पहले दिन से ही अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अपनी कई बयानों की वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गईं। सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच महाकुंभ में फेमस हुई हर्षा रिछारिया ने भी तान्या को जमकर खरी खोटी सुनाई।
तान्या मित्तल पर भड़कीं हर्षा रिछारिया
महाकुंभ में फेमस हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वो बिग बॉस के घर पहुंची तान्या मित्तल पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। हर्षा ने उनके कपड़े को लेकर लगातार दिए जा रहे बयान पर कटाक्ष किया और तान्या के मॉडलिंग के दिनों का एक वीडियो शेयर कर कहा, पहले के वक्त में जो MMS होता था, आजकल वो ‘गेट रेडी विद मी’ हो गया है। आप भले ही साड़ी पहनती हो, लेकिन आपके सारे ब्लाउज रिवीलिंग और बैकलेस है।’
धर्म को बदनाम मत करो
हर्षा वीडियो में आगे कहती हैं कि, ‘आप शॉर्ट्स पहन रही है और खुद को स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर कहती हैं, धर्म को नग्नता के नाम पर बदनाम मत करो। आप खुद को बॉस कहलवाती हैं, लेकिन जो धर्म और ईश्वर की राह पर चलता है उसमें तो अहंकार बिल्कुल खत्म हो जाता है। आप में तो धर्म जैसी कोई चीज नहीं दिख रही’
हर्षा का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो शेयर कर हर्षा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘अब कहां है वो साधू, संत, लोग जिन्होंने मेरे ऊपर हमेशा टिप्पणी की आज आप लोगों की आवाज़ क्यों नहीं आ रही पाखंड के ख़िलाफ़, धर्म को मज़ाक़ बनाने के ख़िलाफ़। आज नग्नता को लेकर क्यों आवाज़ नहीं उठ रही। आज धर्म के ठेकेदार कहां गए??? आज धर्म के रक्षक कहां गए?’ हर्षा की इस पोस्ट पर यूजर्स भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
Keyword:- Harsha Richhariya Raised Questions, Harsha Richaria On Tanya’s Revealing Blouse, Bigg Boss-19 Contestant Tanya’s Revealing Blouse