- Advertisement -

अवेज के समर्थन में उतरी भाभी गौहर खान, बसीर अली पर जमकर बरसीं, कहा, ‘हीरोपंती के चक्कर में इंसान विलेन बन जाता है “

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में अवेज दरबार और बसीर अली के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। बसीर के आरोपों पर अवेज फूट-फूटकर रो पड़े, वहीं बाहर से भाभी गौहर खान ने

3 Min Read

रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हर एपिसोड अब दर्शकों के लिए नए ड्रामे और सरप्राइज़ लेकर आ रहा है। ताज़ा एपिसोड में घर के अंदर जबरदस्त बहस और झगड़ा देखने को मिला, जिसकी वजह बने बसीर अली और अवेज दरबार। बसीर ने अवेज पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए, जिसके बाद माहौल गरमा गया और अवेज फूट-फूटकर रो पड़े।

- Advertisement -
Ad image

गौहर खान ने दिया भाई को सपोर्ट

घर के बाहर से अवेज की भाभी और एक्ट्रेस गौहर खान भी मैदान में उतर आईं। उन्होंने एपिसोड की एक क्लिप शेयर करते हुए बसीर अली को कड़ी फटकार लगाई। गौहर ने लिखा कि हीरो बनने की चाहत में कोई इंसान विलेन जैसा बर्ताव कर बैठता है। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स ने भी बसीर के रवैये की आलोचना की।

वीडियो क्लिप से बढ़ा बवाल

दरअसल, बिग बॉस ने एक टास्क के दौरान घरवालों को कुछ वीडियो क्लिप्स दिखाए। इनमें से एक क्लिप में बसीर अली और अमाल मलिक, अवेज के बारे में गंभीर बातें करते नजर आए। वीडियो सामने आते ही अवेज टूट गए और रोते हुए बोले कि यह सब झूठ है। उन्होंने साफ़ कहा कि नगमा के साथ उनका रिश्ता नया है और उन्होंने कभी धोखा नहीं दिया।

- Advertisement -
Ad image

बसीर ने मांगी माफी

मामले के तूल पकड़ने के बाद बसीर ने अवेज, नगमा और उनके परिवार से माफी मांगी, जिससे झगड़ा फिलहाल थम गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस लड़ाई ने दर्शकों को दो हिस्सों में बांट दिया है – कुछ लोग अवेज का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ बसीर के पक्ष में हैं।

अवेज का भावुक पल

एपिसोड में सबसे इमोशनल पल तब आया जब अवेज ने कहा, “मेरे मां-बाप भी यह शो देख रहे हैं, नगमा देख रही है, लेकिन उनके पेरेंट्स को यह सब नहीं पता। कोई इस तरह की बातें कैसे कर सकता है?” इस दौरान गौरव, अभिषेक, प्रणित और अशनूर ने उन्हें समझाया और संभालने की कोशिश की। अभिषेक ने अवेज को हिम्मत दी कि वह आरोपों से टूटने के बजाय मजबूती से खड़े हों।

Keywords: Bigg Boss 19 Latest Episode, Awez Darbar Vs Basir Ali, Gauahar Khan Supports Awez, Bigg Boss 19 Drama, Bigg Boss 19 Fight

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू