- Advertisement -

Bigg Boss 19: तीसरे हफ्ते के नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई पूरी, इस कंटेस्टेंट की स्मार्टनेस ने बढ़ाई दूसरों की मुश्किल

शो बिग बॉस सीजन 19 में तीसरे हफ्ते के नॉमिनेशन के लिए सच्चाई का आईना टास्क हुआ। जहां जोड़ियों में ये टास्क पूरा किया। कौन हुआ नॉमिनेट आइए जानते हैं?

3 Min Read

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 19 में तीसरे हफ्ते के नॉमिनेशन के लिए सच्चाई का आईना टास्क हुआ। जहां जोड़ियों में ये टास्क पूरा करना था। सभी जोड़ियों को इस टास्क के दौरान 19 मिनट तक की काउंटिंग करनी थी। जो कंटेस्टेंट ऐसा नहीं कर पाएगा वो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा। ऐसे में टास्क के दौरान 6 जोड़ियां अभिषेक-अशनूर, प्रणीत-फरहाना,गौरव-तान्या, नतालिया और मृदुल, जीशान-नीलम और अमाल-कुनिका बनी। टास्क के दौरान किसने 19 मिनट की काउंटिंग पूरी की चलिए जानते हैं हालांकि इस दौरान जीशान और अमाल की मस्ती ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा।

- Advertisement -
Ad image

टास्क में जीशान और अमाल की मस्ती

हमने देखा कि किस तरीके से टास्क के दौरान जीशान और अमाल साथ में मस्ती करते नजर आए। यहां कहीं ना कहीं जीशान और अमाल का मस्ती भरा बॉन्ड देखने को मिला। जहां पर जीशान अमाल पर हाथ उठाते हुए और अमाल की पिटाई करते हुए भी नजर आए।

उधर कुणिका सदानंद के तान्या मित्तल को उनकी मां की परवरिश को लेकर अपमानित करने के बाद, उन्हें बदला लेने का एक बेहतरीन मौका मिला नॉमिनेशन टास्क के दूसरे चरण में,। जब कुनिका को 19 मिनट तक टास्क करते रहना था और बाकि घरवालों को उनका ध्यान भटकाने की कोशिश एक तरफ अमाल का ध्यान भटकाने के लिए जीशान उनके साथ मस्ती करते नजर आए तो दूसरी तरफ तान्या को कुनिका से बदला लेने का मौका मिला और उन्होंने कुनिका को उनकी मां के लिए बोले गए शब्दों के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई, ना सिर्फ तान्या बल्कि गौरव, अमाल के साथ बाकी घरवालों ने भी उन्हें खूब सुनाया।

- Advertisement -
Ad image

कुनिका ने कानों से निकाली रुई, एक्शन ना लेने पर संचालक को खरी-खरी

हालांकि टास्क खत्म होता है और कुनिका बाहर कानों से रुई निकालती नजर आई। और जब घरवालों ने कहा ये आलाउ नहीं है इसके बावजूद कैप्टन के कोई एक्शन ना लेने पर बिग-बॉस उन्हे सुनाते हैं कि संचालक ने अपनी भूमिका सही समय पर सही तरह से नहीं उठाई बाद में इसका कोई फायदा नहीं हैं। ऐसे में बिग बॉस टास्क का रिजल्ट बताते हैं जहां अभिषेक-अशनूर की जोड़ी 23:30 सेकंड, प्रणीत-फरहाना- 20:48 सेकंड,गौरव-तान्या- 20:25 सेकंड, नतालिया और मृदुल- 14:07 सेकंड, जीशान-नीलम 23:40 सेकंड और अमाल-कुनिका की जोड़ी 22:59 सेकंड लेती है।

इसी के साथ सबसे कम समय और 19 मिनट के टास्क को पूरा ना कर पाने की वजह से घर से बेघर होने के लिए मृदुल, नतालिया और कार्य के दौरान अभिषेक की वजह से डिस्क्वालिफाई किए गए आवेज और नगमा नॉमिनेट हो जाते हैं।

Keywords: Bigg Boss Season 19, BB19, Bigg Boss 19 Latest News, Zeeshan Aur Amal Ka Dikha Masti Bhara Andaaz, Dono Ne Sath Mein Ki Jamkar Masti Ki Ek Dusre Ki Pitai

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू