सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार नए चेहरों और चटपटे ड्रामे के कारण सुर्खियों में है। इन्हीं नए कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं ग्वालियर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मिस एशिया टूरिज्म 2018 की विनर तान्या मित्तल।
शो में एंट्री करते ही तान्या ने खुद को “बहुत सिंपल लड़की” बताया। उनका कहना था कि उन्होंने 27–28 साल ग्वालियर में बिताए हैं और उनमें न तो दिल्ली वाली “एटिट्यूड” है और न ही मुंबई का ग्लैमर। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने जीवन में काफी स्ट्रगल किया है और अक्सर घरवालों के सामने पैसों का घमंड भी दिखाती हुई दिखीं । लेकिन घरवालों को तान्या की ये बातें फेक और ओवरड्रामेटिक लगने लगीं। कंटेस्टेंट नेहल ने खुलकर कहा कि तान्या उन्हें झूठी और मैनिपुलेटिव लगती हैं, यहां तक कहा कि वह विक्टिम कार्ड खेल रही हैं।
घर के बाहर भी तान्या के बयान सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार हो रहे हैं। कई यूज़र्स ने उनके पुराने पोस्ट्स और पब्लिक अपीयरेंसेज़ शेयर करते हुए लिखा कि वह शो में झूठ बोल रही हैं। कुछ ने तो उन्हें “दूसरी वड़ा पाव गर्ल” तक कह डाला।
गौरतलब है कि तान्या एक पेजेंट विनर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं, ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर वह शो में कितना सच और कितना झूठ पेश कर रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि गेम के आगे बढ़ने के साथ तान्या इस कॉन्ट्रोवर्सी से कैसे निकलती हैं और क्या वाकई वह अपने “सिंपल गर्ल” वाले दावे पर टिक पाती हैं।
Keywords: Tanya Mittal, Nehal Chudasama, Bigg Boss Controversy, Miss Asia Tourism 2018, Tanya Mittal Controversy