सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ सुर्खियों में बना हुआ है। 2 हफ्तों में कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त लड़ाई से लेकर दोस्ती सब कुछ देखने को मिल गया। जहां कई दोस्तों की दोस्ती में दरार आ तो कई दुश्मनों में दोस्ती हो गई। वीकेंड के वार में फिर एक बार खेला होता दिखाई दिया जहां शहबाज बदेशा घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करते नज़र आए।
शहबाज ने कंटेस्टेंट के बारे में दिया रिव्यू
घर में एंट्री होते ही उन्हे बीबी ग्राम से कंटेस्टेंट के बारे में रिव्यू देने को कहा गया कि इस घर के किस प्रॉडक्ट की क्या खासियत या कमी लगती है उन्हें। शहबाज बीबी ग्राम से सबसे पहले गौरव का नाम लेते हैं और कहते हैं कि शुरु में बहुत करंट था अब कम हो गया है।
वहीं मृदुल को लेकर कहा कि इंस्टाग्राम पर ज्यादा दिख रहे थे यहां कम। उधर नीलम को लेकर उन्होंने कहा कि कोई कुछ आपसे बोले तो भिड़ा करो, चुप मत रहा करो। वहीं नतालिया को कहा कि वो घर में कम दिखी। जब भी दिखी मृदुल के साथ ही दिखी। इस पर मृदुल कहते हैं कि वो साथ ही दिखेंगे भाई। शहबाज कहते हैं बिल्कुल भाई। अभिषेक को लेकर शहबाज ने तारीफ करते हुए कहा कि अभिषेक अच्छा इंसान है लेकिन उन्हे कोई भी बजा कर जा रहा है। जीशान के बारे में रिव्यू देते हुए उन्होंने कहा कि शुरु-शुरु में आप मेंरे फेवरेट थे। लेकिन दूसरों के झगड़े में आप ज्यादा पड़े। इस पर जिशान पूछते हैं तो झगड़े में ना पड़ू फिर शहबाज कहते हैं कि अपने झगड़े में पड़िए दूसरों के नहीं। इसके बाद बशीर की जब बारी आती है तो शहबाज कहते हैं कैप्टन हैं, कुछ बोल नहीं सकता। कैप्टन से काम आता है। और इसी के साथ रिव्यू खत्म किया जाता है।
तान्या-मेरा भाई ने तुम्हारे लिए वोट करवाया
उधर घर में तान्या शहबाज से बातचीत करती दिखाई देती हैं और बताती हैं कि कैसे उनके भाई ने उनको वोट करवाया। उन्होंने शहबाज से कहा उनका छोटा भाई वो आपका जबरा फैन हैं। मैने देखा वो फोन में कुछ कर रहा था जब मैने उससे पूछा तो बोला भाई को वोट कर रहा हूं। आप मेरा यकीन नहीं करेंगे लेकिन मेरे भाई ने फैक्ट्री में एनाउंस किया और हमारी फैक्ट्री के सारे वर्कर ने तुम्हारे लिए वोट किया। मुझे नहीं पता तुमने क्या करम किए जा हार गए और कैसे… वो कहता है शहबाज ही आएगा। वो बहुत स्वीट है। बहुत दिल का साफ है। इतनी ही नहीं जीशान ने शहबाज पर अमाल से कहा कि वो बकैती की पूरी दुकान है… उधर अमाल ने शहबाज को मीठी छुरी कहा। इसके बाद शहबाज को घरवालों से ये कहते सुना गया कि कैसे उन्होंने लिफ्ट लेकर, गाड़िंया रुकवाकर, कम से कम 3000 से 4000 लोगों से वोट डालवाए।
बहरहाल शहबाज की एंट्री से घर के माहौल में कितना बदलाव आता है औक कितनी घर की टेंशन बढ़ती है ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। फिलहाल विकेंड के वार में शहबाज की एंट्री से जिस तरह घरवाले बातचीत कर रहे हैं उससे साफ है कि जल्द घर का माहौल जरुर बदलने वाला है।
Keywords:– Bigg Boss-19 1st Wild Card Entry, Wild Card Entry In Bb House, Shahbaz Badesha In Bb House, Shahnaz Gill In Bb Show, Salman Khan On Elimination