- Advertisement -

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में टीम A की जीत,जानें कौन बनेगा घर का नया कैप्टन?

बिग बॉस 19 का इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क बेहद रोमांचक और रणनीतियों से भरपूर रहा। अशनूर, अभिषेक, ज़ीशान,नीलम,तान्या,मृदुल,शहबाज़,की टीम ने बाजी मारी।

1 Min Read

बिग बॉस 19 का इस हफ्ते का कैप्टेंसी टास्क बेहद रोमांचक और रणनीतियों से भरपूर रहा। इस टास्क में टीम A और टीम B के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। आखिरकार, टीम A की शानदार परफॉर्मेंस के चलते उन्हें जीत मिली।

- Advertisement -
Ad image

टीम A में कौन-कौन थे?

  • अशनूर
  • अभिषेक
  • ज़ीशान
  • नीलम
  • तान्या
  • मृदुल
  • शहबाज़

इन सभी ने मिलकर शानदार तालमेल और रणनीति से टास्क में बाज़ी मारी।

अभिषेक बने नए कैप्टन

कैप्टेंसी टास्क के बाद अभिषेक कहते हैं कि 4 बार की जीत के बाद अब उन्हे कैप्टन बनना है। जिसकी उन्हे लंबे समय से चाह है,”

- Advertisement -
Ad image

घर में बदलेगा माहौल?

बहरहाल अब देखना यह है कि अभिषेक कप्तान बनते हैं या नहीं और अगर वो चुने जाते हैं तो घर का माहौल किस दिशा में बदलता है। क्या वह सख्त कैप्टन साबित होंगे या सभी के साथ तालमेल बनाकर चलेंगे?

Keywords Bigg Boss 19 Captaincy Task, Team A wins Captaincy Task, Bigg Boss 19 Latest Updates Hindi

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू