सलमान खान का रियलिटी शो अपने दो हफ्ते पूरे कर चुका है और अब दूसरे हफ्ते का वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। सामने आए प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान अमाल मलिक की क्लास लगाते नज़र आ रहे हैं। प्रोमों में देखा जा सकता है कि कुकडू कू बजता है और अमाल शॉक हो जाते हैं। सलमान खान अमाल मलिक को फटकार लगाते हुए पूछते हैं शो में यही करने आए हैं। दुनिया को यही बताने आए हैं कि कौन है अमाल मलिक,यही पर्सनालिटी दिखाने आए हैं आप शो में, सोने आए हैं यही दिखा रहे हैं ना आप इस पर अमाल ये कहते नजर आते हैं कि नहीं भाई। इस पर अमाल को सलमान खान समझाते हुए कहते हैं ये आपके लिए वेकअप कॉल है। जाग जाइए…
फरहाना की लगी क्लास
वहीं शो में अमाल के साथ साथ फरहाना की भी सलमान खान जमकर क्लास लगाते नज़र आते हैं वो कहते हैं आप किसी एक लड़की को दो कौड़ी की लड़की कैसे बोल सकती हैं। मैं हैरान हूं… आप अब तक शो में कैसे हैं। क्या ये फेयर होगा आप किसी को इस तरह बोले और…
बहरहाल कुल मिलाकर आज का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। वहीं नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में कौन होगा घर से बाहर ये आने वाले एपिसोड में खुलासा हो जाएगा । फिलहाल कंटेस्टेंट की लड़ाई पूरे घर का तापमान बढ़ा रही है।
Keywords:– Bigg Boss Weekend Ka Vaar, Bigg Boss New Update, Bigg Boss News Update, Bb House Latest News, Bigg Boss Latest News