Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से होती है। जहां बिग बॉस सभी को एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं और पहले राउंड के लिए शहबाज को केयरटेकर बनाते हैं। घर में दो जेल बनाई गई है। इसमें सभी घरवालों को घुसना है।
कैप्टेंसी टास्क और हंगामा
टास्क शुरू होता है और घंटी बजने पर सभी लोग केज में घुसते हैं। शहबाज एक टीम का केज खोलते हैं। जिसमें से सबसे आगे बशीर आते हैं। टास्क की शुरुआत शहबाज के केयरटेकर बनने के साथ हुई। उन्होंने एक टीम का केज खोला, जिसमें से बशीर आगे आए। बशीर ने तुरंत अभिषेक बजाज और प्रणित का अंडा खिलाकर उन्हें कप्तानी की दौड़ से बाहर कर दिया।
बसीर ने अभिषेक का अंडा हटाते हुए कहा कि ये घर के कैप्टन बन चुके हैं जो कैप्टन नहीं बने उन्हे मौका मिलना चाहिए। इसके बाद प्रणीत को कंपटीशन से बाहर करते हुए कहा कि तुम्हे इसलिए हटाया कि अगर तुम कैप्टन बन भी जाओगे तो तुम्हे चलाएगा कोई और।
दूसरे राउंड में कुनिका सदानंद केयरटेकर बनीं। इस राउंड में अशनूर कौर ने बाजी मारी और उन्होंने अमाल का अंडा डायनासोर को खिलाकर उसे रेस से बाहर कर दिया। इसके बाद, अशनूर ने फरहाना को भी बाहर का रास्ता दिखाया।
इसी बीच, अभिषेक और अमाल के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। वहीं, मृदुल को केज की रस्सी खींचने पर बिग बॉस से फटकार भी लगी।
प्रणित बने केयरटेकर और निकली भड़ास
तीसरे राउंड में प्रणित को केयरटेकर बनने का मौका मिला। उन्होंने इस दौरान फरहाना को ‘फेक’ और ‘नागिन’ तक कह डाला। इस राउंड में अभिषेक विजेता बने, और उन्होंने शहबाज और बशीर का अंडा खिलाकर उन्हें कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया।
इस टास्क ने घर का माहौल बदल दिया। आने वाले एपिसोड्स में इसके और हंगामेजार होने के आसार हैं। क्या इन लड़ाइयों का असर आगे के खेल पर पड़ेगा? यह तो वक्त ही बताएगा। बहरहाल ये टास्क अगले दिन जारी रहेगा।
Keywords: Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Day 39, Captaincy Task, Pranit More, Abhishekh Bajaj, Mirdul, Shehbaz