Bigg Boss 19 घर में कैप्टेंसी टास्क की शुरुआत होती है और 3 राउंड होते हैं इसके बाद घरवालों के बीच कहीं लड़ाई देखने को मिली तो कहीं मजाक मस्ती भरा कंटेस्टेंट का अंदाज नजर आया।
कैप्टेंसी पर तान्या और नीलम की गपशप
तान्या ने नीलम को कहा कि गौरव कैप्टन बने मैं दिल से चाहती हूं। वहीं नीलम जब उन्हे डेट्स खाने को पूछती है तो वो कहती हैं आबू धावी जाकर खाती हैं। इस पर नीलम ने कहा जा अभी घर से बाहर जा।
प्रणीत और अमाल की लड़ाई
स्पोक्सपर्सन क्यों बन रहा है प्रणीत अमाल को कहते हैं इस पर अमाल ने कहा कि मैं अपने लिए स्टैंड तो लूंगा ही। बेवजह से बात करने के लिए
तान्या-अमाल की मस्ती
दोनों एक दुसरे की खिंचाई कर रहे होते हैं जहां अमाल को तान्या ने कहा दांत तोड़ दूंगी। मेरी बात सुना करो।
प्रणीत- फरहाना का जुबानी जंग
प्रणीत कहते हैं कि फरहना की फेल कैप्टेंसी है। फरहाना ने कहा कि जाजू गलत खबर लेकर आया है।जहां प्रणीत उन्हे कहते हैं कि इस बार अभिषेक पर पानी नहीं डाल पाओगी। गौरव को अफसोस है कि क्यों वो फरहाना को वापस लेकर आया। अमाल दूसरों की भसड़ में ना घुसे ये सबको बोलता है ये खुद सबकी भसड़ में पड़ता है। फरहाना ने कहा कि जाजू जल्दी बोलो, इस पर प्रणीत ने कहा कि हम भी थक गए कि तू जिम्मेदारी कब लेगी? इस दौरान फरहाना ने प्रणीत को डिक्टेटर बुलाया।
शहबाज और अभिषेक की बहस
अमाल से पूछते हुए शहबाज अभिषेक पर तंज कसते हुए कहा क्या कहा था नौकर है।
फरहाना-अशनूर की लड़ाई
फरहाना ने अशनूर को बर्तन धोने के लिए कहा। कई बार बुलाने के बाद भी नहीं आने पर फरहाना ने नेहल से कहा वो काम कर रही है अशनूर नहीं आ रही वो कह रही किसी एक की नहीं है। नेहल ने कहा उसने सिर्फ रोटी बनाई है मेरे सामने बोले वो नहीं आ रही तो मैं क्या करुं!
इसके बाद नेहल और फरहाना अशनूर के पास जाते हैं…जहां फरहाना और अशनूर की हुई बहस। अशनूर ने कहा जिस टोन में आप बात कर रहे हो। मुझे आपसे बात ही नहीं करनी। फरहाना ने कहा कि कामचोर। अशनूर ने फरहाना पर ताना कसते हुए कहा कि वो हमेशा सिर्फ बुरी बातें ही करती है। बात इतनी बढ़ गई कि अशनूर ने गुस्से में आकर फरहाना को धक्का भी दे दिया। इससे पूरा घर हिल गया और माहौल काफ़ी गरमा गया।
अभिषेक और फरहाना के बीच झगड़ा
इसके बीच अभिषेक और फरहाना के बीच ज़बरदस्त झगड़ा हो गया। बहस के दौरान फरहाना ने अभिषेक को ताना मारते हुए कहा कि उसका दिमाग़ बिल्कुल खाली है। इस बात से अभिषेक गुस्से में आ गया और दोनों के बीच माहौल और गरमा गया। अभिषेक ने कहा तुम नौकर हो। नौकरानी हो। अशनूर ने कहा ये फर्क है तुममे और हममे। अशनूर ने कहा तुम मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकती। घरवालों ने सभी को कराया शांत। अमाल ने कहा अशनूर को कहा कि वो नहीं समझती कि डिफरेंस है। गौरव ने कहा ये खुद किसी की कैप्टेंसी में काम किया है।
शहबाज ने उड़ाया मजाक
शहबाज के लड़कियों वाली लड़ाई पर अशनूर ने कहा मेरा हाथ बहुत मजबूत है ढाई किलो का हाथ है। उससे बचे वो।
तान्या को अमाल नेहल से हुई जलन
तान्या ने नीलम से कहा कि उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई कि अमाल, नेहल के साथ दोस्ती बढ़ा रहे हैं। जलन में तान्या ने गुस्से में साफ़ कह दिया कि अब वो अमाल से कोई बात नहीं करेंगी और अपनी दोस्ती तोड़ दी। उधर नेहल फरहाना से तान्या को लेकर कहती हैं कि जलन हो रही है इसे।
जीशान ने तान्या और नीलम के साथ की मस्ती
जीशान ने अशनूर को कहा कि मैं बाहर जा रहा हूं तुम जानबुझकर दोनों के सामने कहना कि तुम कॉफी बनाकर ला रही हो। इसके बाद वो गार्डन एरिया में जाते हैं जहां तान्या नीलम से जीशान की शिकायत कर रही होती हैं। इस बीच जीशान वहां आते हैं और नीलम उन्हे पूछती हैं कि पी ली कॉफी वहीं जीशान पहले से प्लांनिंग कर चुके अशनूर को कॉफी बनाकर लाने को कहते हैं। तान्या ने कहा मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है। वो 2-4 चीजें करके आप उसके हाथ की कॉफी पी रहे हो। मुझे अच्छा नहीं लग रहा। मेरे सामने ही। मुझे सुपिरियरिटी कॉंप्लेक्स है और आप उसे से कॉफी बनवा रहे हो।
अभिषेक और बदेशा की फाइट
पालतू का बच्चा बोलने पर शहबाज बदेशा पर अभिषेक भड़क गए। उन्होंने कहा फैमिली पर मत जा। रहप्टे पड़ेंगे। इस पर दोनों की बहस हो गई। दरअसल अमाल, अभिषेक, शहबाज और बसीर मजाक कर रहे थे , मजाक मजाक में अभिषेक और बदेशा ने कुत्ता, पालतू और पट्टा बांधने का टाइम हो गया है को लेकर दोनों एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। जहां अभिषेक शहबाज को कहते हैं कि पट्टा पहनने का टाइम हो गया है।
Keywords: Bigg Boss 19 Latest Episode Update, Bigg Boss 19 Captaincy Task, Bigg Boss 19 House Fights, Bigg Boss 19 Drama Today, BB 19 Full Episode Highlights, Bigg Boss 19 Controversy