- Advertisement -

Bigg Boss 19: घर में BB कोचिंग सेंटर ओपन, जीशान ने ली घरवालों की क्लास, कुनिका बोलीं- हमसे शादी करेंगे?

बिग-बॉस के घर में BB कोचिंग सेंटर आज खोला गया जहां जीशान ने घरवालों की क्लास ली। और कुनिका पर जमकर बरसे। क्लास के दौरान कुनिका ने कहा सर, आप हमें बहुत अच्छे लगते हैं हमसे शादी करेंगे?

3 Min Read

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में अक्सर खाने पर कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। इस सीजन में पहले दिन से ही कंटेस्टेंट के लड़ाई झगड़े खुलकर सामने आ रहे हैं। आज के एपिसोड में बिग-बॉस के घर में बी बी कोचिंग सेंटर ओपन हुआ जहां कुछ घरवालों को टीचर बनने का मौका मिला और उन्होंने स्टूडेंट बने घरवालों की जमकर क्लास ली। सबसे पहली क्लास लगती है जीशान कादरी की जहां वो उन्हे बिग बॉस उनके फिल्मों के कैरेक्टर के अंदाज में, घरवालों को किस बिंदास अंदाज में कैरेक्टर को रखना चाहिए की जिम्मेदारी देते हैं और ये भी कहते हैं कि टीचर अपनी क्लास बड़ी ही गंभीरता से लेता है।

- Advertisement -
Ad image

जीशान की पहली क्लास

रोल कॉल, होती है और बशीर को जीशान सबसे पहले बैक बेंचर बोलकर पीछे बैठाते हैं। इसके बाद स्टूडेंट बनी कुनिका कहती है कि सर, मैं Zoo गई थी अपने मम्मी पापा के साथ। इस पर जीशान तंज कसते हैं कि खुद के मम्मी पापा तो ठीक दूसरे के मम्मी पापा पर बोलती हैं वो अच्छा नहीं बोलती।

कुनिका की लगाई क्लास

वहीं मृदल से पूछते हैं कि तुम्हारे यहां वो क्या कहावत है कि खूंटा यहीं गड़ेगा। इस उदाहरण के साथ वो कुनिक को जमकर ताना मारते हैं कि आप ये मानती भी हैं कि ये सही है, ये करना चाहिए लेकिन आप वही हैं कि सबस कुछ ठीक होने के बाद भी मनमर्जी खूटा यहीं गाड़ दिया जाएगा। आप सही तो कह रहे हैं लेकिन आप कहती हैं कि खूंटा वहीं गड़ेगा। इस पर कुनिका कहती है कि सर, हमारे साथ बहुत गलत हुआ इसलिए हमारे साथ गलत करने वाले के साथ वो गलत करेंगी। हम पहले वीक थे अब नहीं। इस पर जीशान ताना मारते हैं की आप तब भी कमजोर थी आप अब भी कमजोर हैं। कुनिका इस पर बिफर जाती हैं और कहती हैं कि शेरनी झुंड में चली है कभी।

- Advertisement -
Ad image

वहीं इसके बाद वो बशीर को बेंच पर खड़ा कर देते हैं। फिर बारी आती है तान्या की वो कहते हैं पीली साड़ी…सॉरी से काम नहीं चलेगा। सभी लड़का लोग का 2 हफ्ता खराब कर दी हैं। कोई खाना ना खाए तो ना खाए आप अपना खाना खाओ।

इस बीच कुनिका कहती हैं- सर आप हमें बहुत पसंद हैं। हमसे शादी करेंगे।

वहीं कुनिका की इस बात पर जीशान शर्मा जाते हैं और फिर आवेज की कहते हैं अब्बा का नाम स्माइल है। इसलिए हंसते रहते हो। सब कुछ जमा करके क्यों बैठे हो उसी समय क्यों नहीं पूछते। 2 हफ्ते बाद होमवर्क लेके बैठने के बाद पूछते हो। ये ठीक नहीं। और इसी के साथ उनकी क्लास ओवर हो जाती है।

Keywords:Bigg Boss Season 19, BB19, Bigg Boss 19 Latest News

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू