बिग बॉस में आज का एपिसोड धमाकेदार रहा। घर में कुनिका पर घरवालों का गुस्सा लगातार फूट रहा है। टास्क के दौरान घरवालों ने कुनिका को जमकर खरी खोटी सुनाई। खासकर कुनिका को आईना दिखाती तान्या मित्तल नजर आईं। इसके बाद एक एक कर घरवालों ने उन्हे आईना दिखाते हुए ये याद दिलाया कि आप वूमेन इंपावरमेंट की बात करती हैं लेकिन आपने क्या किया है इसका मलाल तक नहीं है।
कंफेशन रुम में बुलाए गए अमाल
बिग–बॉस अमाल को कंफेशन रुम में बुलाते हैं। कुनिका के साथ अमाल की जोड़ी बनी है जहां टास्क के दौरान वो खुद को नॉमिनेट करने की बात कहते सुनाई देते हैं कि टास्क में खुद उठ जाउंगा इसके लिए उन्हे बुलाया जाता है। अमाल ने कुनिका के बिहेवियर को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया कि जो भी उन्होंने किया उसके लिए वो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कोई कैसे ऐसी बातें कर सकता है।
सेल्फ नॉमिनेशन पर बोले बिग-बॉस
इस पर बिग-बॉस पूछते हैं तो क्या आप सेल्फ नॉमिनेट कर रहे हैं। इस पर अमाल कहते हैं कि इट्स शेम, जिस तरह से कुनिका ने किसी की फैमिली के लिए इतना बोला, बहुत गलत है ये। गलत बोल के कैसे मैं बर्दाश्त करूं। अमाल आगे कहता हैं कि मैं कोई इगो से नहीं बोल रहा, अगर आपको, जनता को लगता है कि सही किया तो बचा लो, लगे गलत किया तो क्या ही कह सकता हूं। क्या करुं बिग-बॉस इमोशनल हो जाता हूं ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं होतीं।
बिग-बॉस अमाल से कहते हैं कि सेल्फ नॉमिनेशन अलाऊ नहीं है अमाल। इस पर अमाल कहते हैं सेल्फ नॉमिनेट नहीं करुंगा। सही तरह से काऊंट करुगां। दरअसल अमाल को बिग-बॉस ने इसलिए बुलाया कि उन्होंने अमाल को ये कहते सुना कि वो सही तरह से काउंट नहीं करेंगे और खुद उठ जाएंगे। ऐसे में उन्हे बिग-बॉस बताते हैं कि ऐसा अलाऊ नहीं है।
Keywords: Bigg Boss Season 19, BB19, Bigg Boss 19 Latest News, Amaal-Kunickaa Fight, BB House Task, Amaal In Confession Room