रिएलिटी शो बिग बॉस हमेशा से ही ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा है। लेकिन जब किसी कंटेस्टेंट का बर्थडे खास अंदाज़ में मनाया जाए, वो भी वीकेंड के वार जैसे हाईलाइटेड एपिसोड में, तो वो पल और भी यादगार बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जब तान्या का जन्मदिन वीकेंड के वार के दिन पड़ा और बिग बॉस के घर में उसका शानदार बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया।
हालांकि इस दौरान सलमान खान ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया, उन्होंने घर में बकलावा भिजवाते हुए कहा दुबई से आया है, इस पर तान्या कहती हैं कि i hope दुबई से ही आया हो, इस पर सलमान कहते हैं नहीं, पास में ही thanda है वहां से आया है, इस पर सभी कंटेस्टेंट हंसने लगते हैं। खैर एक तरफ बर्थडे दूसरी तरफ नेहल का कंटेस्टेंट को रिवील करने का सलमान का ट्विस्ट…
नेहल ने तान्या पर फेंका पानी
प्रोमो में सलमान नेहल से कहते हैं कि उन्होंने किन 3 सदस्यों के असली चेहरे देखे, इस पर वो सबसे पहले तान्या का नाम लेती हैं और उनके ऊपर पानी फेंकते हुए कहती हैं तान्या मित्तल, इनकी अमाल के साथ अलग ही स्टोरी चल रही है, ऐसा ये दिखा रही हैं,इनका असली चेहरे लोगों को दिखाई दे रहा है कि ये कितना झूठ बोलती हैं।
बहरहाल प्रोमो में इतना मसाला है तो पूरे एपिसोड में कितना ड्रामा दिखाई देगा ये वीकेंड के वार पर पता चलेगा। फिलहाल प्रोमो ने दर्शकों को और ज्यादा क्यूरियस बना दिया है कि शो में क्या ट्विस्ट आने वाला है।
Keywords:– Bigg Boss Promo, Bigg Boss Latest Promo, Bigg Boss Tanya Birthday Surprise, Bigg Boss Twist, Tanya And Amal Chemistry