चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दर्शकों को पहली बार तान्या मित्तल का रौद्र रूप देखने को मिला। अब तक घर में शांत, संयमित और शालीन नज़र आने वाली तान्या, विवादों के दौरान भी राम-राम जपने के लिए जानी जाती थीं। लेकिन हाल ही में हुए घटनाक्रम ने उनकी पूरी पर्सनैलिटी का अलग ही पहलू उजागर कर दिया है।
प्रोमो में दिखा तान्या का अलग रंग
दरअसल नेहल चुडासमा ने तान्या को ताना मारते हुए कहा कि उन्हें ज़िंदगी में सब कुछ थाली में परोसा गया है। यह बात सुनकर तान्या का पारा चढ़ गया। उन्होंने तुरंत पलटकर जवाब दिया कि क्या तुम्हें पता भी है मैंने कितना स्ट्रगल किया है? इसके बाद नेहल ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और बोलीं कि जिसे तुम स्ट्रगल कहती हो, हम उसी में पले-बढ़े हैं। यहीं से दोनों के बीच बहस और गरमा गई। आमतौर पर आंसुओं में चुप हो जाने वाली तान्या इस बार पूरी तरह आक्रामक मोड में दिखीं और नेहल की ओर बढ़ते हुए अपनी बात पर डटी रहीं।
बीच में पड़े अमाल मलिक
इस तगड़े-झगड़े के बीच अमाल मलिक सोफे पर बैठे सिर पर हाथ रखे नजर आए और बीच में टिप्पणी की “ये तो तीसरी कक्षा की लड़ाई लग रही है।” हालांकि उनका यह कमेंट भी माहौल शांत नहीं कर पाया। तान्या और नेहल दोनों ही पीछे हटने को तैयार नहीं थीं।
अमाल का धैर्य टूटा
जब बहस हद से आगे निकल गई तो आखिरकार अमाल मलिक भी अपना आपा खो बैठे और जोर से चिल्लाए “अरे चुप रहो!” अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अमाल की यह डांट किसी पर असर डाल पाएगी या नहीं। फिलहाल इतना तय है कि इस एपिसोड में दर्शक तान्या मित्तल का बिल्कुल नया अवतार देखने वाले हैं। शांत और गंभीर दिखने वाली तान्या का यह फ्रंट-फुट वाला अंदाज़ शो की टीआरपी और भी बढ़ा सकता है।
Keywords:– Bigg Boss 19 Tanya Mittal New Avatar, Tanya Mittal Vs Nehal Chudasama Fight, Bigg Boss 19 Promo Video, Tanya Mittal Angry Look, Bb19 Latest Episode Updates, Amal Malik Reaction Bigg Boss