- Advertisement -

Bigg Boss 19: सिंगर अमाल मलिक बने घर के नए कैप्टन, तीसरे हफ्ते में मिली कमान

रियलिटी शो Bigg Boss 19 में तीसरे हफ्ते की शुरुआत एक नए ट्विस्ट के साथ हुई है। अमाल मलिक को घर का नया कैप्टन चुना गया है।

5 Min Read

रियलिटी शो Bigg Boss 19 में तीसरे हफ्ते की शुरुआत एक नए ट्विस्ट के साथ हुई है। अमाल मलिक को घर का नया कैप्टन चुना गया है। कैप्टेंसी टास्क के बाद बिग-बॉस ने घरवालों की सरकार से कैप्टन चुनने को कहा। जहां घरवालों ने घर की कमान अमाल को सौंपी, जिसके बाद अब अमाल की जिम्मेदारियां और चुनौतियां दोनों बढ़ चुकी हैं।

- Advertisement -
Ad image

कैप्टेंसी टास्क में अमाल ने दिखाई सूझ-बूझ

कैप्टेंसी की रेस में इस बार कई मजबूत दावेदार थे। अमाल,तान्या,आवेज,प्रणीत,मृदुल,अशनूर,नगमा, अभिषेक और फरहाना। जहां मृदुल को 7 और अमाल को 7 वोट मिलते हैं। जिसके बाद घरवाले अमाल को 8 वोटों के साथ घर का नया कैप्टन चुनते हैं।

मृदुल ने अपनी दावेदारी के दौरान कहा कि-कैप्टन बनने का मौका मिलेगा तो मैं जरुर बनूंगा। कैप्टेंसी टास्क में अमाल ने न केवल अच्छा परफॉर्म किया,बल्कि दूसरे कंटेस्टेंट्स को शांत दिमाग से हैंडल भी किया। अमाल ने अपनी दावेदारी के दौरान कहा कि बिग बॉस के साथ मजाक अलग बात है। मैं फेयरनेस में यकीन करता हूं। मैं घर का कैप्टन बना तो घर में सुकून आएगा। जो फिलहाल किसी के दिल में नहीं दिख रहा इतनी कड़वाहट है सबके अंदर। इसी के चलते उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले और आखिरकार वे Bigg Boss 19 के तीसरे हफ्ते के कैप्टन बन गए।

- Advertisement -
Ad image
  • अभिषेक– मैं कैप्टन बनना चाहता हूं। डे वन से मैं लड़ रहा हूं।
  • कुनिका ने कहा- तीन हफ्ते से कोई जिम्मेदारी निभाते नहीं
  • जीशान – कुछ काम हो भी गया होता भी नहीं।
  • फरहाना– क्रीमिनल रिकॉर्ड देखा जाता है जैसा कि कुनिका जी ने कहा- मैं एक्पेक्ट नहीं करती की इतनी जल्दी आप मुझ पर भरोसा करेंगे। लेकिन मैंने अपने अंदर बदलाव किया है।
  • कुनिका– ये चेंज। कुनिका- हां कुछ बदलाव हुआ है। लेकिन ये बरसाती कीड़ा तो नहीं। उन्होंने फरहाना से पूछा कि नेहल के साथ हेल्पर के रुम में ड्यूटी दी गई लेकिन आप कहीं नहीं दिखी। नेहल- मुझे कुकिंग में किसी के हेल्प की जरुरत नहीं।
  • आवेज की दावेदारी के दौरान बसीर ने कहा- मुझे पता चला है कि आप मेरे बारे में अमाल से मेरे बारे में डसेंगे वाली पर्सनालिटी को लेकर दिया है बयान। आवेज ने किया एक्सेप्ट। ये कई दिन हो गए अब क्यों बोल रहे हो। पर्दे के पीछे से खेल रहे हो। कुनिका ने कहा- आवेज पर – उनके अंदर कोई ना कोई ट्रीगर है। आपमें अभी और कल मैने ट्रीगर देखा है। कैसे आप शांति और अमन कैसे करेंगे।
  • तान्या- कैप्टेंसी पेड़ की तरह। फल आने वाली खुशियां… झुल के चलने वाला सबको साथ में लेकर चलता है। मैने कभी कोई काम नहीं किया था फिर भी एक दिन में 4-4 ड्यूटी की है। जीशान ने कहा आप प्यार से करप्शन फैला रहे हो। ये आलसपना है प्यार नहीं।

घरवालों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

हालांकि बाद में जिसके बाद घरवाले अमाल को 8 वोटों के साथ घर का नया कैप्टन चुनते हैं। अमाल की कैप्टेंसी पर घर में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ कंटेस्टेंट्स जैसे नेहल चुडासमा और अवेज दरबार ने उनके चयन को सही बताया और उनका समर्थन किया। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स को यह फैसला रास नहीं आया।

अब अमाल के सामने होंगी ये चुनौतियां

कैप्टन बनने के साथ अमाल को अब घर में अनुशासन बनाए रखने, टास्क मैनेज करने और नॉमिनेशन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने की ज़िम्मेदारी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अमाल किस तरह से घर में संतुलन बनाए रखते हैं। सोशल मीडिया पर अमाल के फैन्स ने उनकी कैप्टेंसी को लेकर खुशी जताई है। #CaptainAmal ट्रेंड कर रहा है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वो घर में न्यायपूर्ण और स्मार्ट लीडरशिप दिखाएंगे।

Keywords:Bigg Boss 19 Captain Amal Malik, Bigg Boss 19 latest updates, Amal Malik captaincy, Bigg Boss 19 week 3 highlights, Amal Malik Bigg Boss leadership

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू