टीवी का सबसे पॉपुलर और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर हफ्ते शो में होने वाले ड्रामे और झगड़े दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा देते हैं। इस बार भी घर में एक बड़ा हंगामा तब देखने को मिला जब कैप्टन बनीं फरहाना भट्ट ने शहबाज बदेशा को थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि घरवालों में से कुछ ने इस घटना को मज़ाक में लिया और वहीं शहबाज ने भी इस मामले को ज्यादा तूल न देते हुए हल्के में लेने की कोशिश की। लेकिन अब इस मामले पर शहबाज की टीम का रिएक्शन सामने आ चुका है।
शहबाज की टीम ने दी चेतावनी
सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए शहबाज की टीम ने फरहाना को कड़ी चेतावनी दी है। बयान में साफ कहा गया कि सिर्फ इसलिए कि शहबाज महिलाओं का सम्मान करते हैं और किसी महिला के खिलाफ खड़े नहीं होते, इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें हल्के में लिया जाए। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि शहबाज चाहें तो इस घटना को बड़ा मुद्दा बना सकते थे, लेकिन उन्होंने समझदारी दिखाते हुए चुप्पी साध ली और दोस्ती निभाई। टीम ने फरहाना से साफ कहा कि शहबाज की दरियादिली को उनकी कमजोरी न समझा जाए।
कैप्टन बनीं फरहाना
इस हफ्ते घर की कप्तानी फरहाना भट्ट के पास है। कैप्टेंसी टास्क जीतने के बाद उन्हें पूरे घर पर फैसले लेने का अधिकार मिला। लेकिन इस बीच उनका गुस्सा शहबाज पर फूटना चर्चा का विषय बन गया है। घर के कई सदस्यों को भी यह घटना मज़ाकिया लगी, लेकिन बाहर सोशल मीडिया पर इसे लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
अब तक बाहर हुए कंटेस्टेंट्स
शो से अब तक तीन कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो चुका है। सबसे पहले नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके बाद हाल ही में आवेज दरबार भी शो से एलिमिनेट हो गए। इस समय घर के अंदर फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा खेल रहे हैं।
Keywords:– Bigg Boss 19 Elimination List, Salman Khan Weekend Ka Vaar, Farhana Slap Shehbaz, Bigg Boss 19 Contestants