रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अब एक नया विवाद जन्म ले चुका है। शो की शुरुआत से ही घर के कई कंटेस्टेंट लगातार एक्टिव रहते दिखाई देते हैं, लेकिन जीशान कादरी को लेकर घरवालों की राय बिलकुल अलग है। पिछले कुछ हफ्तों से जीशान को अक्सर लेटे हुए, देर तक सोते हुए और बाकी कामों से किनारा करते देखा गया है। उनकी इस सुस्ती को लेकर घर के कई सदस्य अब सवाल उठाने लगे हैं।
घरवालों को हुआ शक
दरअसल, शो के दौरान बार-बार यही कहा गया कि जीशान की तबीयत बिगड़ी हुई है और बिग बॉस के मेकर्स उनकी हेल्थ पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। लेकिन लगातार लंबे समय तक उनकी हालत में सुधार न दिखने से घरवालों को शक होने लगा कि कहीं जीशान बीमारी का नाटक तो नहीं कर रहे? सोमवार के एपिसोड में यह चर्चा खुलकर सामने आई। कुनिका सदानंद ने जीशान को लेकर कहा कि उन्होंने भी कई बार वायरल बुखार या अन्य दिक्कतों के बावजूद शूटिंग की है, लेकिन यहां जीशान की बीमारी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। उनकी इस टिप्पणी पर बाकी कंटेस्टेंट भी हामी भरते नजर आए और सबने जीशान की बीमारी पर सवाल उठाए।
मेडिकल रिपोर्ट की मांग
यह चर्चा यहीं नहीं रुकी। घर के मौजूदा कैप्टन अभिषेक बजाज को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने सीधा बिग बॉस से सवाल करने का मन बना लिया। अभिषेक का कहना है कि अगर जीशान सच में बीमार हैं तो उनकी लेटेस्ट मेडिकल रिपोर्ट सामने आनी चाहिए। वहीं अगर वह बीमारी का बहाना बना रहे हैं तो बाकी घरवालों के साथ यह किसी तरह का पक्षपात साबित हो सकता है।
अभिषेक ने बिग बॉस से मांग रखी कि जीशान की मेडिकल रिपोर्ट घरवालों के सामने रखी जाए ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी दूर हो सके। हालांकि बिग बॉस की ओर से इस मुद्दे पर अब तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले एपिसोड्स में इस पर कोई बड़ा खुलासा किया जाएगा।
फिलहाल, घर में माहौल कुछ ज्यादा ही गरम है। एक तरफ जीशान की बीमारी पर सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी तरफ कैप्टन अभिषेक की लीडरशिप को लेकर भी बातें हो रही हैं। दर्शकों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि बिग बॉस इस संवेदनशील मामले को कैसे सुलझाते हैं।
Keywords: Bigg Boss 19 Controversy, Zeeshan Qadri Fake Illness, Abhishek Bajaj Captaincy