- Advertisement -

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी की ख़बर पर तोड़ी चुप्पी, कहा “बातचीत चल रही है!”

टीवी की पॉपुलर जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक बार फिर सुर्खियों में हैं! वजह है अंकिता का हाल ही में लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2 में किया गया प्रेग्नेंसी का खुलासा।

3 Min Read

टीवी की पॉपुलर जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन एक बार फिर सुर्खियों में हैं! वजह है अंकिता का हाल ही में लाफ्टर शेफ़्स सीजन 2 में किया गया प्रेग्नेंसी का खुलासा। शो के एक मज़ेदार पल में जब कृष्णा अभिषेक ने उनके हाथ से एक इंग्रेडिएंट छीनकर भागने की कोशिश की, तो अंकिता ने भागते हुए कहा, “मैं प्रेग्नेंट हूं!” और बस, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

- Advertisement -
Ad image

क्या सच में खुशखबरी है आने वाली?

कृष्णा ने भी मज़ाक में कह दिया, “ये तो लल्ला होगा!” यानी बेटा। करण कुंद्रा तो तुरंत पूछने पहुंच गए कि क्या वाकई में अंकिता प्रेग्नेंट हैं?

अब इस पूरे मुद्दे पर खुद अंकिता और विक्की ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में मजेदार अंदाज़ में जवाब दिया है। विक्की ने हंसते हुए कहा, “न्यूज़ तो कब से चल रही है… सवाल होना चाहिए कि प्रेग्नेंसी कब होगी! पूरी फैमिली लगी हुई है, नेगोशिएशन्स चल रहे हैं।”

- Advertisement -
Ad image

वहीं अंकिता ने भी चुटकी लेते हुए कहा,

“बातचीत चल रही है… अब तो थक गई हूं हर बार यही सवाल सुन-सुनकर।”

इन दोनों की मज़ाकिया बातों ने फैन्स को खूब एंटरटेन किया और फिलहाल के लिए इन अफवाहों पर ब्रेक लग गया है।

अंकिता और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की थी। जहां अंकिता ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘मणिकर्णिका’ जैसी फिल्मों से फेमस हुईं, वहीं विक्की एक सक्सेसफुल बिज़नेसमैन हैं। आखिरीबार 2024 में अंकिता रणदीप हुड्डा स्टारर ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में नज़र आई थीं।

कपल काउंसलिंग को लेकर बहस!

हाल ही में कपल का एक और वीडियो चर्चा में आया जब अंकिता ने विक्की को कपल काउंसलिंग का सुझाव दिया। अंकिता ने कहा, “बेबी, हमने काउंसलर ढूंढ लिया है, नीति दी हमारी काउंसलिंग करेंगी।”

लेकिन विक्की ने टालते हुए कह दिया,

“हमारी नहीं, तुम्हें ज़रूरत है काउंसलिंग की!”

इस पर अंकिता ने तंज कसा,”यही तो प्रॉब्लम है, विक्की को लगता है वो परफेक्ट है।”और विक्की ने फटाक से जवाब दिया,”परफेक्ट नहीं, पर दिमाग सही है मेरा!”

बस अब गुड न्यूज़ दे ही दो!

सोशल मीडिया पर लोग अब और इंतज़ार नहीं करना चाहते। फैन्स को सिर्फ एक बात जाननी है , “अंकिता प्रेग्नेंट हैं या नहीं?” फिलहाल जो जवाब मिला है उससे तो यही साबित होता है कि अंकिता प्रेग्नेंट नहीं हैं ,अब जब बातचीत जारी तो शायद जल्द ही खुशखबरी भी मिल जाए।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू