- Advertisement -
Apple ने भारत में लॉन्च की iPhone 17 सीरीज, कीमत और फीचर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
Apple ने भारतीय बाजार में अपनी iPhone 17 सीरीज पेश कर दी है। इस बार iPhone 17 Pro Max का 2TB वेरिएंट 2,29,900 रुपये में आया है, जो भारत में पहली बार 2 लाख की सीमा पार कर चुका है।


Apple ने भारत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शरीक हैं। इस बार सबसे ज्यादा ध्यान iPhone 17 Pro Max के 2TB वेरिएंट पर है, जिसकी कीमत 2,29,900 रुपये है। यह पहली बार है जब भारत में किसी iPhone की कीमत 2 लाख रुपये से ज्यादा हुई है। नए iPhones में दमदार A19 Pro चिप, बेहतर कैमरा, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और नए प्रीमियम कलर दिए गए हैं, जो इन्हें और खास बनाते हैं।


Apple ने भारतीय बाजार में iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा 2TB वेरिएंट की कीमत को लेकर हो रही है, क्योंकि यह पहली बार है जब कोई iPhone भारत में 2 लाख रुपये से ज्यादा का हो गया है।
1
/
10


iPhone 17 Pro Max के 2TB वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपये है। इससे पहले iPhone 15 Pro Max का 1TB वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये था। iPhone 16 Pro Max का 1TB वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये में आया था। यानी इस बार Apple ने कीमत में बड़ा उछाल दिखाया है।
2
/
10
- Advertisement -


iPhone 17 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है और इसमें 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट हैं। iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है, जो 256GB से शुरू होकर 2TB तक जाती है। यह हाई-एंड यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
3
/
10


Apple ने बताया है कि iPhone 17 सीरीज का प्री-ऑर्डर 12 सितंबर, शुक्रवार से शुरू होगा। वहीं, 19 सितंबर, शुक्रवार से ये नए मॉडल्स भारत के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। यूजर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से इसे बुक कर पाएंगे।
4
/
10
Read More


इस बार Apple ने iPhone 17 Pro और Pro Max को तीन नए आकर्षक रंगों में लॉन्च किया है जिनमे शामिल हैं, डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज और सिल्वर। कंपनी का मानना है कि ये नए कलर यूजर्स को पहले से ज्यादा प्रीमियम और फ्रेश अनुभव देंगे।
5
/
10


iPhone 17 Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले है। इसमें 120Hz ProMotion सपोर्ट और 3,000 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है। Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन से यह ज्यादा स्क्रैच और क्रैक रेसिस्टेंट बन गया है।
6
/
10
- Advertisement -


नए iPhone 17 Pro मॉडल्स में A19 Pro चिप दी गई है, जिसे अब तक की सबसे पावरफुल और एफिशिएंट चिप बताया जा रहा है। यह न केवल फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है, बल्कि बैटरी लाइफ को भी लंबा करने में मदद करती है।
7
/
10


बड़े डिजाइन की वजह से iPhone 17 Pro सीरीज में बड़ी बैटरी दी गई है। A19 Pro चिप की पावर एफिशिएंसी से मिलकर यह अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ देती है। फास्ट चार्जिंग 40W पावर एडॉप्टर से सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज कर देती है।
8
/
10


iPhone 17 Pro सीरीज में तीन 48MP Fusion कैमरे हैं मेन, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो। नया टेलीफोटो कैमरा टेट्राप्रिज्म डिजाइन वाला है और इसमें 8x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम मिलता है, जो किसी भी iPhone में पहली बार देखने को मिलेगा।
9
/
10
- Advertisement -


अब बात करे कैमरे की तो, फ्रंट में 18MP सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है। इसमें वाइडर फील्ड ऑफ व्यू और हाई रिजोल्यूशन है। खास बात यह है कि अब यूजर्स फ्रंट और बैक दोनों कैमरों से एक साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, जो व्लॉगर्स और क्रिएटर्स के लिए खास फीचर है।
10
/
10
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
- Advertisement -
हॉट पिक ऑफ़ द डे


- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -