- Advertisement -
Bigg Boss में एंट्री के लिए इन स्टार्स ने वसूली मोटी रकम, निगल गए थे मेकर्स का आधा बजट
Bigg Boss में डेरा जमाने के लिए ऐसे नामचीन सेलिब्रिटीज नजर आते हैं,जिन्हें शो में लाने के लिए मेकर्स मोटी रकम खर्च करने से भी पीछे नहीं हटते। आइए जानते हैं,जिन्हें शो के इतिहास में सबसे ज्यादा फीस मिली है।

By
PNTV DESK
बिग बॉस 19 अपने नए कलेवर के साथ टीवी पर आज से आने के लिए तैयार है। इस बीच सबसे ज्यादा फीस पाने वाले बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की लिस्ट वायरल हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में जाने वाले इन स्टार्स ने इतनी मोटी रकम वसूली की कि इसमें मेकर्स का आधा बजट निकल गया। बिग बॉस-19 के प्रीमियर को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। जहां फैंस बेसब्री से शो इंतजार कर रहे हैं वहीं शो को लेकर हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रहे हैं।’बीबी-19′ शुरू होने से पहले एक नजर बिग बॉस के अब तक के सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स पर डालते हैं…
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि हर साल बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की फीस को लेकर बहस छिड़ जाती है। शो में हर साल कई ऐसे बड़े सेलिब्रिटीज शामिल होते हैं, जिन्हें मेकर्स बड़ा अमाउंट देने से भी नहीं चूकते। इनमें टीवी से लेकर इंटरनेशनल और क्रिकेट की दुनिया के सितारे शामिल हैं।

पामेला एंडरसन
पॉपुलर अमेरिकन एक्ट्रेस पामेला एंडरसन बिग बॉस के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी कंटेस्टेंट मानी जाती हैं। पामेला को बिग बॉस 4 में शो में सिर्फ 3 दिन रहने के लिए 2.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी गई थी।
1
/
9

ग्रेट खली
WWE के सुपरस्टार और मशहूर रेसलर द ग्रेट खली का नाम बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में शुमार है। रिपोर्ट्स की मानें तो BB-4उन्हें एक हफ्ते के लिए 50 लाख रुपये की फीस दी गई थी।
2
/
9
- Advertisement -

रिमी सेन
रिमी सेन ने ‘बिग बॉस 9’ में एंट्री की थी। उन्होंने शो को साइन करने के लिए ही 2 करोड़ रुपये वसूले थे। हालांकि सलमान खान के शो में उनका ज्यादा कमाल नहीं देखने को मिला।
3
/
9

एस श्रीसंत
पूर्व इंडियन क्रिकेटर एस श्रीसंत बिग बॉस के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं। 12वें सीजन में दिखाई दिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एक हफ्ते के 50 लाख रुपये दिए गए थे। यहां तक कि वह फिनाले तक भी पहुंचे थे, लेकिन जीत हासिल करने में नाकाम रहे।
4
/
9
Read More

करणवीर बोहरा
शो में ‘बिग बॉस 12’ में करणवीर बोहरा को सम्मानपूर्वक बर्ताव के लिए खूब जाना जाता था। शो में रहते हुए उन्होंने मुंहमांगी रकम भी वसूली थी। बताया जाता है कि करणवीर बोहरा ने 20 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से फीस ली थी।
5
/
9

दीपिका कक्कड़
बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ को भी उनके सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताया जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका की एक हफ्ते की फीस 15 लाख रुपये थी। शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था।
6
/
9
- Advertisement -

अंकिता लोखंडे
टीवी की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 में नजर आई थीं। उन्हें लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वो अपने सीजन की सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं। उन्हें शो में रहने के लिए मेकर्स ने एक हफ्ते के 11 से 12 लाख रुपये दिए थे।
7
/
9

अली गोनी
टीवी एक्टर अली गोनी ने बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी, लेकिन कम दिनों में ही उन्होंने शो में अपने कदम जमा लिए थे। शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था। अली को एक हफ्ते के लिए 11 से 12 लाख रुपये दिए गए थे।
8
/
9

सुंबुल तौकीर खान
सुंबुल तौकीर खान ने “बिग बॉस 16′ में अपनी किस्मत आजमाई थी। वह अपने सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं, क्योंकि उन्होंने शो में रहने के लिए 12 लाख रुपये प्रति सप्ताह के हिसाब से फीस ली थी। लेकिन फिनाले से पहले ही सुंबुल तौकीर खान को बाहर होना पड़ा था।
9
/
9
- Advertisement -
Tags:
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
कोई टिप्पणी नहीं
कोई टिप्पणी नहीं
- Advertisement -
हॉट पिक ऑफ़ द डे

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -