- Advertisement -

दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को कहा अमीबा, ‘असली सोना’ और ‘पीतल’ की जंग जारी!

मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) ने अपनी पारंपरिक दशहरा रैली का आयोजन किया। जहां उद्धव ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।

3 Min Read

मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) ने अपनी पारंपरिक दशहरा रैली का आयोजन किया। इस रैली में उद्धव ठाकरे ने अपने तीखे तेवरों से विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पार्टी छोड़कर शिंदे गुट में शामिल होने वाले नेताओं को “पीतल” बताया और अपने कार्यकर्ताओं को “असली सोना” कहकर संबोधित किया। ठाकरे ने साफ किया कि असली शिवसेना आज भी उनके पास है, क्योंकि पार्टी की पहचान जनता और उसके कार्यकर्ताओं से होती है, न कि सत्ता की लालसा रखने वाले नेताओं से।

- Advertisement -
Ad image

बीजेपी को कहा ‘अमीबा’

ठाकरे ने अपने भाषण में बीजेपी को ‘अमीबा’ कहा। उन्होंने बीजेपी को अमीबा बताते हुए कहा एककोशिकीय जीव की तरह कहीं भी फैलती रहती है और यदि यह पेट में चली जाए तो तकलीफ देती है। इस बयान के जरिए उन्होंने बीजेपी के सत्ता के विस्तार और गठबंधन की राजनीति पर तंज कसा।

भ्रष्टाचार और सरकार की दोहरी नीति

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन केवल छोटे अधिकारी पकड़े जा रहे हैं, जबकि मंत्री सुरक्षित हैं। उन्होंने दावा किया कि शराब के लाइसेंस और डांस बार के परमिट मंत्रियों और उनके परिवार के नाम से जारी किए जा रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

पीएम मोदी और फडणवीस पर निशाना

ठाकरे ने एक सर्वे का हवाला देते हुए देवेंद्र फडणवीस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री टॉप 5 में आते थे, लेकिन आज फडणवीस 10वें स्थान पर हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 3 साल तक हिंसा से जलने के बाद मोदी ने सिर्फ इतना कहा कि “मणिपुर के नाम में ही मणि है,” जिससे लोगों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा काम हुआ।

इसके अलावा उन्होंने पर्यावरणविद सोनम वांगचुक को लेकर केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक वांगचुक सरकार की तारीफ करते रहे, तब तक वे राष्ट्रवादी थे, लेकिन सवाल उठाते ही निशाने पर आ गए। ठाकरे ने सवाल किया कि क्या पाकिस्तान जाने वाले सभी नेता देशद्रोही हैं?

यह वही मैदान है जहां 1966 में बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना की थी। इस बार, उद्धव ठाकरे ने इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए मौजूदा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और बाढ़ राहत जैसे मुद्दों पर जमकर घेरा।

Keywords: Uddhav Thackeray At Shivajipark, Dussehra Rally Mumbai News, Shiv Sena UBT At Shivaji Park, Balasaheb Thackeray, Uddhav Thackeray on Eknath Shinde

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू