धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और दर्शकों के बीच इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म पूरी तरह से रोमांस और कॉमेडी से भरपूर दिखाई दे रही है।
कहानी की झलक में वरुण धवन (सनी) अपनी प्रेमिका अनन्या (सान्या मल्होत्रा) को ग्रैंड स्टाइल में प्रपोज करते दिखते हैं, लेकिन उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया जाता है। दूसरी ओर, तुलसी (जाह्नवी कपूर) और विक्रम (रोहित सर्राफ) के बीच भी रिश्ते में दरार आ जाती है। हालात बदलते हैं जब सनी और तुलसी मिलकर अपने पुराने पार्टनर्स को वापस पाने के लिए नकली रिलेशनशिप का नाटक करते हैं। मगर यह खेल खेलते-खेलते दोनों के बीच असली इमोशंस पनपने लगते हैं।
फैंस का उत्साह
ट्रेलर सामने आते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया। कई लोगों ने वरुण-जाह्नवी की जोड़ी को “फ्रेश और एंटरटेनिंग” बताया, तो कुछ ने कहा कि यह फिल्म “पूरी तरह मसाला एंटरटेनमेंट” देने वाली है। वहीं, कुछ दर्शकों को इसमें पार्टनर-स्वैप जैसा मजेदार ट्विस्ट भी देखने को मिल रहा है।
स्टारकास्ट और डायरेक्शन
फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सर्राफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं। शशांक खेतान, जो हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, इस बार भी हल्के-फुल्के ड्रामा और रिलेशनशिप कॉमेडी का नया तड़का लेकर लौटे हैं।
रिलीज और म्यूजिक
फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके पहले रिलीज हुए गाने ‘बिजुरिया’ और ‘पनवाड़ी’ पहले से ही दर्शकों के बीच हिट हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
Keywords:– Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer, Varun Dhawan Janhvi Kapoor Romantic Comedy, Dharma Productions New Film, Sunny Sanskari Release Date, Bollywood 2025 Romantic Comedy