रणबीर कपूर हमेशा अपने स्टाइल और लक्जरी पसंद के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनका जन्मदिन 28 सितंबर को सेलिब्रेट हुआ और इसी दौरान उनकी एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें रणबीर कैज़ुअल और आकर्षक लुक में नजर आए। उन्होंने ऑरेंज टी-शर्ट और स्काई ब्लू जींस पहनी थी, लेकिन सबका ध्यान उनकी कलाई पर सजी ब्लू कलर की वॉच ने खींच लिया। यह वॉच साधारण नहीं बल्कि बेहद प्रीमियम और महंगी ब्रांड Richard Mille की है।
इतनी महंगी घड़ी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर ने Richard Mille RM 67-02 Automatic Alexis Pinturault वॉच पहनी थी, जिसकी कीमत करीब 3.8 करोड़ रुपये है। इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इससे करीब 458 iPhone 17 खरीदे जा सकते हैं। गौरतलब है कि लेटेस्ट iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये है। इस तुलना ने रणबीर की वॉच को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है।
फीचर्स होश उड़ा देने वाले
अब अगर इस लग्जरी वॉच की डिटेल्स देखें तो Richard Mille RM 67-02 का केस क्वार्ट्ज़ टीपीटी और कार्बन टीपीटी से तैयार किया गया है। वॉच का डायमीटर 38.7 मिमी और थिकनेस लगभग 7.8 मिमी है। इसमें Skeletonized टाइटेनियम डायल दिया गया है जिस पर Black DLC कोटिंग और हैंड-पेंटेड कलर्स मौजूद हैं। यह घड़ी न सिर्फ डिजाइन में शानदार है बल्कि फीचर्स में भी जबरदस्त है।
इसकी सबसे खास बात यह है कि यह वॉच वॉटर रेसिस्टेंट है और 3 ATM रेटिंग के साथ आती है। यानी इसे 30 मीटर तक पानी में ले जाने पर भी यह खराब नहीं होती। इसके अलावा इसमें रबर से बने स्ट्रैप्स दिए गए हैं, जो इसे पहनने में बेहद आरामदायक और स्टाइलिश बनाते हैं। यही वजह है कि रणबीर कपूर का यह लुक और उनकी यह वॉच फैंस के बीच ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई है।
Keywords: Ranbir Kapoor Birthday Look, Ranbir Kapoor Luxury Watch, Richard Mille Rm 67-02 Price, Ranbir Kapoor Viral Video, Ranbir Kapoor Fashion, Ranbir Kapoor Iphone 17 Comparison, Bollywood Celebrity Style, Expensive Watches Celebrities