भारतीय सिनेमा ने बीते 25 सालों में जबरदस्त बदलाव देखे हैं ,कहानी कहने का अंदाज़ बदला, दर्शकों की पसंद बदली और फिल्मों के कंटेंट को लेकर समझदारी भी बढ़ी। लेकिन इन सबके बीच कुछ सितारों का जादू अब भी पहले जैसा कायम है। यही वजह है कि IMDb ने हाल ही में 2000 से 2025 तक की सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों और सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट जारी की, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
IMDb का सर्वे और रिपोर्ट
IMDb की इस रिपोर्ट में जनवरी 2000 से अगस्त 2025 तक रिलीज़ हुई फिल्मों और सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलेब्रिटीज़ को शामिल किया गया। हर साल की पाँच प्रमुख फिल्मों को गिना गया और दुनियाभर के IMDb यूज़र्स से इन फिल्मों पर 91 लाख से ज़्यादा रेटिंग्स मिलीं।
शाहरुख खान का दबदबा
रिपोर्ट के मुताबिक, IMDb पर टॉप सर्च में शामिल 25 फिल्मों में से 7 फिल्में शाहरुख खान की हैं। इतना ही नहीं, 2000 से 2025 के बीच बनी टॉप 130 फिल्मों में से 20 फिल्मों में शाहरुख नजर आए। इस दौरान उन्होंने लगातार दर्शकों को यादगार सिनेमाई अनुभव दिए।शाहरुख की फिल्मों ने शुरुआती 2000s में ही IMDb चार्ट पर दबदबा बनाया।
2000 – मोहब्बतें,2001 – कभी खुशी कभी ग़म, 2002 – देवदास,2003 – कल हो ना हो,
2004 – वीर-ज़ारा इसके बाद भी रब ने बना दी जोड़ी (2008) और माय नेम इज़ खान (2010) जैसी फिल्में दुनिया भर में सराही गईं।
लगातार लोकप्रिय
दिलचस्प बात यह है कि जिन सालों में शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई, तब भी वे IMDb की वीकली टॉप 10 स्टार्स लिस्ट में शामिल रहे। यह उनके उस स्टारडम को दिखाता है, जो सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों तक पहुंचा हुआ है।
अमिताभ बच्चन छूटे पीछे
IMDb की रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर आमिर खान और ऋतिक रोशन रहे, जबकि तीसरे स्थान पर दीपिका पादुकोण ने जगह बनाई। इसके अलावा, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, रानी मुखर्जी, सलमान खान, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 25 सालों में सिनेमा बदल गया, दर्शक बदल गए, लेकिन शाहरुख खान की लोकप्रियता जस की तस कायम रही। यही वजह है कि आज भी उन्हें सही मायनों में बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है।
Keywords: Shah Rukh Khan IMDb Report, Most Popular Actor in 25 Years, SRK beats Aamir Khan, Amitabh Bachchan IMDb, Bollywood IMDb Stars, IMDb Top Celebrities