बॉलीवुड की नई रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने सिनेमाघरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ उतरी है और साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालांकि, इसकी टक्कर सीधे ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 से हुई और ओपनिंग डे पर इसे जबरदस्त शिकस्त झेलनी पड़ी।
कांतारा चैप्टर 1की सुनामी
‘lकांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के पहले ही दिन पांच भाषाओं में शानदार 60 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर दी। हैरानी की बात यह रही कि हिंदी मार्केट में जहां एडवांस बुकिंग महज़ 3.80 करोड़ रुपये की थी, वहीं फिल्म ने नेट 19.50 करोड़ रुपये का धमाका किया। साफ है कि दर्शकों ने हिंदी बेल्ट में भी ऋषभ शेट्टी की फिल्म को पहली प्राथमिकता दी और थिएटर हाउसफुल रहे।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का प्रदर्शन
इसके मुकाबले शशांक खेतान निर्देशित ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। त्योहार (विजयादशमी) की वजह से 2 अक्टूबर को कई दर्शक व्यस्त रहे, लेकिन इसके बावजूद सिनेमाघरों में भीड़ दिखी। सुबह के शोज़ में जहां ऑक्यूपेंसी 14.77% रही, वहीं दोपहर तक यह 38.93% पहुंच गई। शाम के शोज़ में यह सबसे ऊंचे स्तर पर 43.65% रही और रात के शोज़ में 38.95% सीटें भरी नज़र आईं।
2025 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक ओपनिंग
पहले दिन की कमाई के हिसाब से यह फिल्म अब तक की 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी रोमांटिक ओपनिंग बन चुकी है। सबसे ऊपर अब भी अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ का नाम है, जिसने ओपनिंग डे पर 21.50 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं तीसरे स्थान पर ‘परम सुंदरी’ है, जिसने 7.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
2025 की टॉप 5 रोमांटिक फिल्मों की ओपनिंग
- सैयारा – 21.50 करोड़
- सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी – 9.25 करोड़
- परम सुंदरी – 7.25 करोड़
- भूल चूक माफ – 7.00 करोड़
- सन तेरी कसम (री-रिलीज़) – 4.25 करोड़
- मेट्रो इन दिनों – 3.50 करोड़
आगे की राह आसान नहीं
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये है। फिल्म ने 2.86 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ शुरुआत की थी और पहले दिन की कमाई भी ठीक-ठाक रही। लेकिन चुनौती यह है कि वीकेंड और उसके बाद भी इसे ‘कांतारा चैप्टर 1’ से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। चूंकि ऋषभ शेट्टी की फिल्म को बेहतरीन वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है, ऐसे में इसकी रफ्तार धीमी करना आसान नहीं होगा।
दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म के गाने दर्शकों की जुबान पर चढ़ रहे हैं और इसकी हल्की-फुल्की कॉमेडी व रोमांस को सराहा जा रहा है। दर्शकों का मानना है कि वरुण और जान्हवी की जोड़ी ने स्क्रीन पर ताजगी लाई है। रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा का काम भी चर्चा में है। लंबे वीकेंड का फायदा मिल सकता है और अगर फिल्म स्थिर बिज़नेस करती रही तो आसानी से अपने बजट की भरपाई कर लेगी। कुल मिलाकर, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने अच्छी शुरुआत तो की है, लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ की आंधी ने इसके पहले दिन का जलवा फीका कर दिया। अब सबकी निगाहें वीकेंड के कलेक्शन पर टिकी हैं, जो इस फिल्म की असली दिशा तय करेंगे।
Keywords:– Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection, Kantara Chapter 1 Opening, Varun Dhawan Janhvi Kapoor Film, Rishab Shetty Kantara Movie, Bollywood Romantic Comedy 2025, Kantara Vs Ssktk, Hindi Box Office Clash