- Advertisement -

खुद हल जोतते 76 वर्षीय किसान का वायरल विडियो देख इमोशनल हुए सोनू सूद, बोले- “बैल हम भेजेंगे”

एक बार फिर मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, जी हां एक्टर ने महाराष्ट्र के एक बुजुर्ग किसान की मदद का वादा किया, जो पैसों की तंगी के चलते पिछले 10 सालों से खुद हल जोत रहे थे।

3 Min Read

एक बार फिर मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, जी हां एक्टर ने महाराष्ट्र के एक बुजुर्ग किसान की मदद का वादा किया, जो पैसों की तंगी के चलते पिछले 10 सालों से खुद हल जोत रहे थे। लातूर जिले के हडोल्टी गांव के इस 76 वर्षीय किसान अंबादास पवार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वे खुद को हल से बांधकर खेत जोतते नजर आए।

- Advertisement -
Ad image

इस भावुक कर देने वाले वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने X  पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आप नंबर भेजिए, हम बैल भेजते हैं।” एक अन्य यूजर ने जब उनसे किसान को ट्रैक्टर भेजने की बात कही, तो सोनू ने जवाब दिया, “हमारे इस किसान भाई को ट्रैक्टर चलाना नहीं आता, इसलिए बैल ही बढ़िया है दोस्त।”

वीडियो में किसान की पत्नी भी खेत में उनकी मदद करती नजर आईं। पवार ने बताया कि वह पिछले एक दशक से बिना बैलों के खेत जोत रहे हैं क्योंकि आर्थिक तंगी के चलते उन्हें अपने बैल बेचने पड़े थे। उन्होंने कहा, “10 साल से कोई नहीं आया, लेकिन किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। अब लातूर के जिला अधिकारी और राज्य मंत्री ने मुझसे संपर्क किया है।” किसान ने सरकार से ₹40,000 के कर्ज को माफ करने की भी अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका बेटा शहर में काम करता है, लेकिन परिवार को उससे कोई आर्थिक सहायता नहीं मिलती।

- Advertisement -
Ad image

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने ज़रूरतमंदों की मदद कर जो मिसाल कायम की, उसने उन्हें आम लोगों का मसीहा बना दिया। लॉकडाउन के समय उन्होंने प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिए बसों और फ्लाइट्स का इंतज़ाम किया, जिससे वे अपने घर लौट सकें।

सोनू ने न सिर्फ परिवहन का इंतज़ाम किया बल्कि अस्पतालों में बेड, वैक्सीन, दवाइयाँ, राशन और अन्य ज़रूरी सामान भी पहुँचाया। जो भी मदद मांगता, सोनू सूद ने बिना किसी भेदभाव के मदद की। एक बार फिर उन्होंने साबित किया कि जब भी ज़रूरतमंद पुकारेगा, सोनू सूद हमेशा मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे।

TAGGED:
Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू