71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की चमक भले ही बड़े सितारों पर रही हो, लेकिन इस बार असली शोस्टॉपर रहे नन्हें कलाकार। पाँच बाल कलाकारों ने अपनी अदाकारी से ऐसा जलवा दिखाया कि विज्ञान भवन तालियों से गूंज उठा। इनमें सबसे खास बात रही कि एक नन्हीं अदाकारा ने दूसरी बार नेशनल अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया।
बच्चों की मेहनत को मिला बड़ा सम्मान
मराठी फिल्म ‘नाल 2’ के लिए त्रिशा थोसर, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगताप को संयुक्त रूप से बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड दिया गया। इनमें से श्रीनिवास पोकले पहले भी यह सम्मान जीत चुके हैं, और इस बार फिर से अवॉर्ड लेकर वे सबकी नज़रों का केंद्र बने। यह उपलब्धि उनकी प्रतिभा और निरंतरता की गवाही देती है। मराठी फिल्म ‘जिप्सी’ के लिए कबीर खंडारे को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला। वहीं, तेलुगु फिल्म ‘गांधी तथा चेट्टू’ के लिए सुकृति वेणी बंद्रेड्डी को यह सम्मान दिया गया।
क्यों रहे ये अवॉर्ड्स खास?
इस बार बाल कलाकारों की कैटेगरी में एक ही फिल्म से तीन बच्चों को अवॉर्ड मिला , जो अपने आप में अनोखा है। साथ ही, श्रीनिवास पोकले का लगातार दूसरी बार जीतना इस अवॉर्ड सेरेमनी की सबसे बड़ी हाइलाइट बन गया।
बड़े सितारों के बीच बच्चों का जलवा
जहाँ शाहरुख खान ने ‘जवान’ के लिए पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए सम्मान मिला, वहीं मंच पर बच्चों की मासूम मुस्कान और खुशी ने पूरी सेरेमनी को और भी यादगार बना दिया।
Keywords: 71st National Film Awards Winners List, Naal 2 Child Artists Win Awards, Best Child Artist National Award 2025, Srinivas Pokale Wins National Award Again