ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के अंतर्गत दुनिया की टॉप टेस्ट टीमें एक बार फिर भिड़ रही हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के साथ ही WTC की पॉइंट्स टेबल में हलचल तेज हो गई है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है, जिससे उनका पॉइंट्स परसेंटेज सिस्टम (PCT) 100% बना हुआ है।
तीसरे स्थान पर भारत
भारत ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुई शुरुआती सीरीज में भारत को 2 जीत, 2 हार, और 1 ड्रॉ का सामना करना पड़ा था। इसके चलते भारत को 28 पॉइंट्स मिले हैं और PCT 46.67% है। इसी कारण से टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।
दूसरे नंबर पर श्रीलंका
श्रीलंका की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं। एक में जीत और एक में हार। टीम के पास 16 पॉइंट्स हैं, लेकिन PCT 66.67% होने की वजह से वह भारत से ऊपर दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
अन्य टीमों की स्थिति
रैंक टीम PCT (%) मैच
- 1 ऑस्ट्रेलिया 100 3
- 2 श्रीलंका 66.67 2
- 3 भारत 46.67 5
- 4 इंग्लैंड 43.33 6
- 5 बांग्लादेश 16.67 2
- 6 वेस्टइंडीज 0.00 3
वेस्टइंडीज को पहली जीत की तलाश
वेस्टइंडीज की टीम अब तक 3 मैच हार चुकी है और उनका PCT 0.00% है। अब टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही उन्हें पहली जीत की तलाश है, ताकि वो WTC में अपने अभियान की शुरुआत पॉइंट्स के साथ कर सकें।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन हर मैच अब पॉइंट्स और PCT के लिहाज़ से काफी अहम होता जा रहा है। भारत को टॉप 2 में जगह बनाने के लिए आगामी मुकाबलों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वहीं टेबल को देखें तो सवाल ये भी उठता है कि क्या भारत WTC 2025-27 फाइनल में जगह बना पाएगा? और क्या वेस्टइंडीज वापसी कर पाएगा?
Keywords:– Wtc 2025-27 Points Table, India In Wtc 2025, Icc Test Championship Table, Ahmedabad Test Match 2025, Narendra Modi Stadium Test, Wtc India Position