- Advertisement -

जब रानी मुखर्जी बनीं शाहरुख खान की मददगार, मेडल पहनाने का वीडियो हुआ वायरल!

शाहरुख खान को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में मेडल पहनने में दिक्कत हुई तो रानी मुखर्जी ने तुरंत मदद की। दोनों का यह प्यारा पल कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

3 Min Read

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में एक मज़ेदार और दिल छू लेने वाला पल सामने आया, जब सुपरस्टार शाहरुख खान अपने अवॉर्ड का मेडल पहनने में जद्दोजहद करते नज़र आए। इस दौरान उनके बगल में बैठीं रानी मुखर्जी ने तुरंत आगे बढ़कर मदद की और यह प्यारा सा पल कैमरे में कैद हो गया।

- Advertisement -
Ad image

दिल्ली में 23 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी समेत कई कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। शाहरुख खान को उनकी फिल्म जवान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि विक्रांत मैसी को 12th फेल के लिए इसी श्रेणी में अवॉर्ड दिया गया। वहीं, रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान मिला।

रानी ने संभाला शाहरुख का मेडल

समारोह के दौरान जब शाहरुख खान ने मेडल गले में डालने की कोशिश की, तो वह सही से एडजस्ट नहीं कर पाए और उसे उतार दिया। तभी पास बैठीं रानी मुखर्जी ने तुरंत ध्यान देकर शाहरुख की मदद की और उनके गले में मेडल सही तरीके से पहनाया। इस सहज और प्यारे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद शाहरुख ने विक्रांत मैसी की ओर देखकर पूछा कि उन्होंने अपना मेडल ठीक से पहना है या नहीं। जब विक्रांत ने दिखाया कि उन्होंने सही पहना है, तो शाहरुख ने अंगूठा दिखाकर उन्हें सराहना दी। इस पूरे वाकये को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब प्यार जताया।
एक फैन ने लिखा , “कितना क्यूट! बिल्कुल बच्चों जैसा… मेडल कमाना ही इतनी बड़ी खुशी है।” वहीं, दूसरे यूज़र ने लिखा , “तीनों कलाकारों ने एक-दूसरे को जिस तरह से acknowledge किया, वो बहुत खूबसूरत था।”

- Advertisement -
Ad image

सेल्फी भी बनी चर्चा का विषय

कार्यक्रम के बाद रानी मुखर्जी की कुछ सेल्फी भी चर्चा में रहीं। इंटीरियर डिज़ाइनर और शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने सोशल मीडिया पर शाहरुख, रानी और करण जौहर के साथ तस्वीरें शेयर कीं। गौर करने वाली बात यह रही कि करण जौहर को भी उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। गौरी खान ने लिखा , “आज मेरे तीनों फेवरेट्स का बड़ा दिन… नेशनल अवॉर्ड जीतना वाकई बड़ी उपलब्धि है। आपकी मेहनत और लगन रंग लाई। हमेशा यूं ही inspire करते रहो।”

इस तरह यह शाम न सिर्फ अवॉर्ड्स की वजह से यादगार बनी, बल्कि शाहरुख और रानी के बीच का यह हल्का-फुल्का लेकिन दिल को छू लेने वाला पल भी फैंस के लिए खास बन गया।

Keywords: Shah Rukh Khan Medal Struggle, Rani Mukerji Helps SRK, Vikrant Massey National Award, 71st National Film Awards, SRK Viral Video

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू