- Advertisement -

पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा: अल्पसंख्यक बिल पर BJP-TMC आमने-सामने, ममता का BJP पर सीधा वार

पश्चिम बंगाल विधानसभा में अल्पसंख्यक बिल पर चर्चा के दौरान बीजेपी और टीएमसी विधायकों में तीखी झड़प हुई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर एंटी-बंगाली राजनीति और 'वोट-चोरी' का आरोप लगाया।

4 Min Read

गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में अल्पसंख्यक बिल पर चर्चा के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। जैसे ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाषण देना शुरू किया, भाजपा विधायकों ने नारेबाजी करते हुए बीच में टोकाटाकी शुरू कर दी। देखते ही देखते यह विरोध इतना बढ़ा कि कार्यवाही बाधित हो गई। भाजपा विधायक सदन से बाहर जाने लगे, जबकि टीएमसी विधायकों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। माहौल इतना बिगड़ गया कि स्पीकर को कार्रवाई रोकनी पड़ी। इस हंगामे ने विधानसभा को सियासी अखाड़े में तब्दील कर दिया और सत्र की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए।

- Advertisement -
Ad image

ममता बनर्जी का हमला और भाजपा पर आरोप

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल की संस्कृति और भाषा के खिलाफ काम कर रही है, और उनकी राजनीति पूरी तरह “एंटी-बंगाली” है। ममता ने सदन में भाजपा विधायकों को ‘वोट-चोर’ कहते हुए उन पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के पास राज्यहित में बोलने के लिए कुछ नहीं है, केवल अशांति फैलाना ही उनका मकसद है। ममता ने दोहराया कि उनका सरकार अल्पसंख्यकों और वंचित तबकों के हितों के लिए काम करती रहेगी और इस तरह की रुकावट उनके इरादों को कमजोर नहीं कर सकते।

निलंबन और आरोपों के बीच विधानसभा में मचा सियासी घमासान

हंगामा बढ़ने पर स्पीकर बिमान बनर्जी ने अनुशासन बनाए रखने के लिए पांच भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया। इनमें भाजपा के मुख्य व्हिप शंकर घोष भी शामिल थे। लेकिन जब घोष सदन से बाहर जाने को तैयार नहीं हुए, तो मार्शल्स को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान हाथापाई जैसी स्थिति बनी और घोष की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। इस घटना ने राजनीतिक तनाव को और गहरा कर दिया और विपक्ष ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों का दमन बताते हुए विरोध जताया। वहीं टीएमसी ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना ज़रूरी है और अनुशासन तोड़ने पर सख्त कदम उठाना ही पड़ा।

- Advertisement -
Ad image

राजनीति की बदलती चाल और भविष्य की दिशा पर मंथन

यह घटनाक्रम बंगाल की राजनीति में बढ़ते ध्रुवीकरण और सत्ता-संघर्ष की गहराई को सामने लाता है। एक ओर ममता बनर्जी और उनकी पार्टी खुद को अल्पसंख्यकों और वंचित तबकों की संरक्षक बताती है, तो दूसरी ओर भाजपा इसे “तुष्टिकरण की राजनीति” कहकर विरोध कर रही है। विधानसभा में हुआ हंगामा महज़ एक दिन की बहस नहीं, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि का संकेत भी है। इससे साफ है कि बंगाल की राजनीति और ज्यादा तीखी होने वाली है, जहां जातीय, भाषाई और धार्मिक पहचान के मुद्दे केंद्र में रहेंगे। विधानसभा का यह सत्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए एक चेतावनी है कि राजनीतिक मतभेदों को संवाद और विचार से सुलझाने के बजाय टकराव का रास्ता अपनाया जा रहा है।

Keywords West Bengal Assembly Clash, Mamata Banerjee BJP Row, TMC vs BJP Fight, Minority Bill Controversy, West Bengal Politics, Mamata Banerjee Attack BJP, Vote Chor Slogan, Shankar Ghosh Suspension, Bengal Legislative Chaos, BJP MLAs Suspended

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

लेटेस्ट
चुटकी शॉट्स
वीडियो
वेबस्टोरी
मेन्यू